बादली में बने नए मेट्रो स्टेशन के नामकरण को लेकर विवाद .. इस स्टेशन का नाम दो बार नाम हो चुका है चेंज .. आज बादली में बीजेपी के कार्यर्क्ताओ ने सडक जाम कर प्रोटेस्ट किया और अरविन्द केजरीवाल का पुतला फूंका .. बादली के पा
स बन रहे मेट्रो स्टेशन का नाम हैदरपुर मेट्रो स्टेशन करने का विरोध कर रहे है .. इनकी मांग है की जिस जमीन में मेट्रो स्टेशन बन रहा है वो जमीन बादली गाँव की है और इस स्टेशन का नाम बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन किया जाए ..
ये है दिल्ली के जहागीरपूरी से आगे बढाया गया मेट्रो स्टेशन .. इस लाइन पर ट्रेल पर मेट्रो का चलन चल रहा है जबकि पब्लिक के लिए शुरू करने से पहले थोड़े और ट्रेल की जरूरत है ..पर बादली के मुकरबा चौक के पास बने इस स्टेशन का नाम 2012 में बादली मोड़ रखा गया इसके बाद अब इसका नाम हैदरपुर मेट्रो स्टेशन कर दिया गया . अब नामकरण में ट्रेल शुरू होने के कारण काफी महेंगा भी है और अब लोगो ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है .. बादली विधानसभा की बीजेपी इकाई ने आज आउटर रिंग रोड जाम किया .. ये लोग अरविन्द केजरीवाल का पुतला फूंक रहे है इनकी मांग है मेट्रो स्टेशन का नाम हैदरपुर क्यों किया जिसे चेंज करने में लाखो रूपये खर्च हुए ..जिसमे सोफ्टवेयर चेंज करने पड़े .. अनाउंसमेंट सिस्टम चेंज करना पड़ा .. बादली के इन लोगो का कहना है की जिस जमीन पर मेट्रो स्टेशन बना है वो बादली के खसरे से एक्वायर की गई है और इसका नाम बादली मोड़ रखा जाए ..इस बात को लेकर नारेबाजी जारी .. ( नारेबाजी विसुअल यूज करें ..)
बाईट - राजेश यादव बीजेपी कार्यकर्ता ..
बाईट - अतुल शर्मा ( स्थानीय निवासी )
ऐसा नही प्रोटेस्ट में बीजेपी के ही लोग हो इनके साथ बादली गाँव के स्थानीय लोग भी थे इनको अपने गाँव के नाम पर मेट्रो स्टेशन का नाम करवाने की चाहत है .. यहा मेट्रो स्टेशन के एक तरफ बादली तो दूसरी तरफ हैदरपुर गाँव है .. आउटर रिंग रोड की सडक के पार बादली गाँव तो जिस तरफ मेट्रो स्टेशन बना है उसी तरफ हैदरपुर गाँव है .. पर बादली के लोगो का कहना है जिस जमीन में मेट्रो स्टेशन बना है वो बादली गाँव की है इसलिए बादली मोड़ ही पुराना नाम रहना चाहिए हैदरपुर जो किया गया उसे दुबारा बादली मोड़ किया जाए .. फिलहाल नामकरण को लेकर ये विरोध जारी है लेकिन इतना भी निश्चित है यदि नाम दोबारा बादली मोड़ किया गया तो तब हैदरपुर के लोग विरोध कर सकते है ......................
..........
अनिल अत्री दिल्ली .......................
स बन रहे मेट्रो स्टेशन का नाम हैदरपुर मेट्रो स्टेशन करने का विरोध कर रहे है .. इनकी मांग है की जिस जमीन में मेट्रो स्टेशन बन रहा है वो जमीन बादली गाँव की है और इस स्टेशन का नाम बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन किया जाए ..
ये है दिल्ली के जहागीरपूरी से आगे बढाया गया मेट्रो स्टेशन .. इस लाइन पर ट्रेल पर मेट्रो का चलन चल रहा है जबकि पब्लिक के लिए शुरू करने से पहले थोड़े और ट्रेल की जरूरत है ..पर बादली के मुकरबा चौक के पास बने इस स्टेशन का नाम 2012 में बादली मोड़ रखा गया इसके बाद अब इसका नाम हैदरपुर मेट्रो स्टेशन कर दिया गया . अब नामकरण में ट्रेल शुरू होने के कारण काफी महेंगा भी है और अब लोगो ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है .. बादली विधानसभा की बीजेपी इकाई ने आज आउटर रिंग रोड जाम किया .. ये लोग अरविन्द केजरीवाल का पुतला फूंक रहे है इनकी मांग है मेट्रो स्टेशन का नाम हैदरपुर क्यों किया जिसे चेंज करने में लाखो रूपये खर्च हुए ..जिसमे सोफ्टवेयर चेंज करने पड़े .. अनाउंसमेंट सिस्टम चेंज करना पड़ा .. बादली के इन लोगो का कहना है की जिस जमीन पर मेट्रो स्टेशन बना है वो बादली के खसरे से एक्वायर की गई है और इसका नाम बादली मोड़ रखा जाए ..इस बात को लेकर नारेबाजी जारी .. ( नारेबाजी विसुअल यूज करें ..)
बाईट - राजेश यादव बीजेपी कार्यकर्ता ..
बाईट - अतुल शर्मा ( स्थानीय निवासी )
ऐसा नही प्रोटेस्ट में बीजेपी के ही लोग हो इनके साथ बादली गाँव के स्थानीय लोग भी थे इनको अपने गाँव के नाम पर मेट्रो स्टेशन का नाम करवाने की चाहत है .. यहा मेट्रो स्टेशन के एक तरफ बादली तो दूसरी तरफ हैदरपुर गाँव है .. आउटर रिंग रोड की सडक के पार बादली गाँव तो जिस तरफ मेट्रो स्टेशन बना है उसी तरफ हैदरपुर गाँव है .. पर बादली के लोगो का कहना है जिस जमीन में मेट्रो स्टेशन बना है वो बादली गाँव की है इसलिए बादली मोड़ ही पुराना नाम रहना चाहिए हैदरपुर जो किया गया उसे दुबारा बादली मोड़ किया जाए .. फिलहाल नामकरण को लेकर ये विरोध जारी है लेकिन इतना भी निश्चित है यदि नाम दोबारा बादली मोड़ किया गया तो तब हैदरपुर के लोग विरोध कर सकते है ......................
..........
अनिल अत्री दिल्ली .......................
No comments:
Post a Comment