नार्थ-वेस्ट दिल्ली के रानी बाग़ इलाके में आर्य समाज ने एकता रैली
निकाली . एकता रैली में आठ राज्यों से आये बच्चो ने भाग लिया .. शोभा
यात्रा में बच्चो ने ने अपने करतब दिखाए ... बाजारों से गुजरती झाँकियो में
बच्चो के करतब देखकर सब हैरान थे .. आर्य समाज ने इस रैली को एकता रैली
नाम दिया और इसमें सभी दलों के नेताओ को बुलाया सभी पार्टियों को साथ लेकर
चले ...
वी ओ 1 ये देखिये छोटे छोटे बच्चो के करतब .... छोटो छोटी लडकिया भी कैसे लाठीबाजी और दुसरे करतब कर रही है .... छोटे छोटे लडके भी लाठी बाजी और दूसरे करतब करते चल रहे है .( बच्चो के करतब करते हुए विसुअल है ) .. . ये झांकी रैली करीब पांच किलोमीटर लम्बी चली जो बाजारों और सडको से होकर गई .. बीच बीच में लोगो ने झांकीयो और बच्चो का पुष्पवर्षा से स्वागत किया .. पूरी दिल्ली से आर्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया है ... और इस शोभा यात्रा को एकता रैली नाम दिया है और इसमें देश के पूर्वोतर के बच्चे भी आये है और आठ राज्यों के गुरुकुलो में पढाई करने वाले बच्चो ने भाग लिया है ..
बाईट - जोगिन्द्र खट्टर ( जनरल सैक्रेटरी नार्थ-वेस्ट दिल्ली आर्य )
वी ओ 2
इसमें लोगो को स्वामी दयानन्द सरस्वती के सिधान्तो से लोगो को अवगत कराया ... और उद्देश्य भी आपसी भाईचारा और स्वामी दयानंद के सिधान्तो को आगे बढाना है ... कुल मिलाकर बच्चो के करतबों बहादुर बनने की प्रेरणा इस रैली के माध्यम से दी ...
...
..
अनिल अत्री दिल्ली .............
वी ओ 1 ये देखिये छोटे छोटे बच्चो के करतब .... छोटो छोटी लडकिया भी कैसे लाठीबाजी और दुसरे करतब कर रही है .... छोटे छोटे लडके भी लाठी बाजी और दूसरे करतब करते चल रहे है .( बच्चो के करतब करते हुए विसुअल है ) .. . ये झांकी रैली करीब पांच किलोमीटर लम्बी चली जो बाजारों और सडको से होकर गई .. बीच बीच में लोगो ने झांकीयो और बच्चो का पुष्पवर्षा से स्वागत किया .. पूरी दिल्ली से आर्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया है ... और इस शोभा यात्रा को एकता रैली नाम दिया है और इसमें देश के पूर्वोतर के बच्चे भी आये है और आठ राज्यों के गुरुकुलो में पढाई करने वाले बच्चो ने भाग लिया है ..
बाईट - जोगिन्द्र खट्टर ( जनरल सैक्रेटरी नार्थ-वेस्ट दिल्ली आर्य )
वी ओ 2
इसमें लोगो को स्वामी दयानन्द सरस्वती के सिधान्तो से लोगो को अवगत कराया ... और उद्देश्य भी आपसी भाईचारा और स्वामी दयानंद के सिधान्तो को आगे बढाना है ... कुल मिलाकर बच्चो के करतबों बहादुर बनने की प्रेरणा इस रैली के माध्यम से दी ...
...
..
अनिल अत्री दिल्ली .............
No comments:
Post a Comment