Tuesday, February 24, 2015

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की पुलिस से भिड़ंत


एंकर - दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की पुलिस से भिड़ंत । रिठाला से  आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल स्थानीय लोगो के धरने में गए । लोग दो बच्चे डूबने और उनके  अब तक न मिलने पर गुस्से में थे सड़क जाम कर प्रोटेस्ट कर रहे थे । जैसे की आप विधायक पहुंचे तो पुलिस से हुई कहा सुनी ..आम आदमी पार्टी के विधायक ने जैसे ही ऊँगली उठाकर पुलिस से बात की ..तो दिल्ली पुलिस के ACP ने विधायक को कैमरों के सामने ही गला पकड़कर धक्का दे दिया । लोगो का विरोध जारी है । आप विधायक का आम पार्टी के के विधायको को निशाना बनाने का आरोप । पर आम आदमी पार्टी के विधायको का इस तरह पुलिस के कामो में जाकर उलझना दिल्ली में अराजकता की स्थिति पैदा कर रहा है ..
वी ओ 1
अब हर रोज आम आदमी पार्टी का कोई न कोई विधायक पुलिस से उलझ रहा है ..दिल्ली में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है ... और आम आदमी पार्टी उलटे पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगा रही है ...  पहले -- बुराड़ी , किराड़ी के बाद अब रिठाला के विधायक और उनके साथ खड़ी भीड़ ने पुलिस पर आरोप लगाया की उसने विधायक महेंद्र गोयल के साथ हाथापाई की --उनसे बदसलूकी की --नहर में डूबे दो बच्चों को ढूंढने के बजाये प्रशासन अपनी खीज विधायक  और लोगों पर उतार रहा है --मामला दो बच्चों के डूबने का है --रोहिणी के वाले शंटी और सहित नाम के दो नाबालिग बच्चे इस नहर में डूब गए बताये जा रहे है --- आज इस घटना को तीन दिन हो गए लेकिन पुलिस और संबधित विभाग ने बच्चों को तलाशने के लिए कोई गंभीर प्रयाश नहीं किये --न नाव मंगाई और न गोताखोर --लिहाज़ा आज बड़ी संख्या में लोग नहर के पास एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया --इन लोगों के समर्थन में स्थानीय विधायक महेंद्र गोयल भी पहुंचे --पुलिस और "आप " विधायक के बीच हो रहे सवाल जबाब जुबानी जंग में बदल गए और विधायक महेंद्र गोयल ने पुलिस अधिकारी की तरफ ऊँगली उठाकर बात की तो पुलिस अधिकारी ACP सुकांत एस बल्लभ ने उलटे इस विधायक को पीछे धक्का दिया .. और फिर उसके बाद जो कुछ हुआ आप खुद सुनिए --
बाईट ---महेंद्र गोयल ( आप विधायक )टेक्स्ट - ( पुलिस गलत कर रही है --मेरे साथ बदसलूकी की --गिरबान पकड़ लिया महिलाओं पर लाठी चार्ज किया )
वी-ओ-2
इधर जुबानी और सियासी जंग चल रही थी तो दूसरी और ये दोनों माएं अपने लाडलों के गम भी बेहाल थी ---इन रोटी बिलखती माँ को कोई दिलासा नहीं दिला पा रहा था --इधर ये दोनों रो  रही थी इधर पुलिस और विधायक में झड़प चल रही थी -----इनका दर्द है की उनके बच्चों को नहर से ढूंढने के तो सही प्रयास नहीं किये जा रहे उलटे ग़मज़दा  परिजनों को ही पुलिस धमका रही है --
बाईट --नेता शर्मा ( नहर में गुमसुदा बच्चो की माँ ) टेक्स्ट - हमारे दो बच्चे गायब हो गये ..पानी कम नही किया बल्कि और उपर कर दिया
वी-ओ-3
पुलिस का कहना है की फायर तो दिल्ली प्रशासन लगातार  बच्चों को नहर में तलास कर रहा है --लोग इस आम रस्ते को जाम कर हंगमा कर रहे थे जिसे रोकने का प्रयास पुलिस कर रही थी --विधायक भी उनमें शामिल है --बहरहाल "आप " के एक और विधायक की  पुलिस प्रशसान  से झड़प यही साबित कर रही है की "आप " भले है सरकारी में आ गयी तो लेकिन उसके विधायक  विपक्ष जैसी भीमिका निभा रहे है --जनता की आवाज  आड़ में प्रशासन से उलझ रहे है ---
अनिल अत्री दिल्ली .


No comments:

Post a Comment