Tuesday, February 24, 2015

"आप " विधायक ऋतुराज ---" कोई भी रेम्बो आ जाये जो होगा देख लूंगा..जुए के अड्डे नहीं चलने देंगे

अनिल अत्री
दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के मौजूदा विधायक ने आरोप लगाया की किराड़ी में पूर्व विधायक और पुलिस की मदद से  30 जुए के अड्डे चल रहे है --पुलिस के आला अधिकारीयों को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी जब ये बंद नहीं हुए तो विधायक साहब खुद ही कैमरा लेकर अड्डे पर पहुंचे गए --वहां जुआरी तो नहीं पर जुए के सबूत जरूर मिल गए --इस बात को लेकर किराड़ी में देर रात तक जमकर हंगामा हुआ --"आप " विधायक ऋतू राज भरी भीड़ के सामने पुलिस को लताड़ा और कहा की वे इलाके में जुए के अड्डे नहीं चलने देंगे चाहे कोई भी रेम्बो आ जाये ---

"आप " विधायक ऋतुराज ---" कोई भी रेम्बो आ जाये जो होगा देख लूंगा --जुआ नहीं चलने दूंगा --पुलिस को कहने के बावजूद यहाँ पुरे दिन जुआ चलता रहा --) यह तेवर है किराड़ी से "आप " के विधायक ऋतुराज के --ऋतुराज  आरोप लगा रहे है की किराड़ी में पूर्व विधायक और पुलिस की मदद से 30 जाये के अड्डे चल रहे है --पुलिस को भी इसकी शिकायत दी लेकिन पुलिस ने नहीं सूनी --आज फिर विधायक साहब को खबर मिली की किराड़ी में मोबाइल की एक फ़र्ज़ी दूकान पर दिन भी से जुआ चल रहा है --इस शिकायत के बात विधायक साहब अपने समर्थकों के साथ जुए के अड्डे पर रेड मारने पहुंचे ---यहाँ इन्हे एक छोटे से कमरे में टूटा सोफे मिला और उनकी आड़ में कुछ पर्चियां तो सट्टे की लगती है --इस बात कोई लेकर ऋतुराज और पुलिस के बीच भी बहस हुयी --आरोप लगाया की इन्हे पहले सूचना दे दी और ये पिछले दरवाजे से फरार हो गए ---विधायक ने विडिओ भी मीडिया को दी जिसमें जुए के अड्डे में तलासी के दौरान पर्चियां मिली है --यह तलाशे पुलिस की मौजूदगी में ली गयी --
बाईट ---ऋतुराज ( "आप " विधायक )
( पुराने विधायक  और पुलिस की मदद से 30 जुए के अड्डे चल रहे है --यह लत यहाँ बच्चों तक पहुंच चुकी है --पुलिस को पर्ची दिखाई है -किराड़ी में जुए अड्डे नहीं चलने देंगे )
वी-ओ-2 
इस छापामारी  से जहाँ पुलिस परेसानी में पड़ गयी वहीँ सैकड़ो लोग देर रात तक विधायक ऋतुराज झा के साथ खड़े थे --मोबाइल की फ़र्ज़ी दूकान के आड़ में सटटा चल रहा था --ऋतुराज झा ने कहा की उनके वॉलेंटियर्स स्टिंग कर रहे है जिसे पुलिस कमिशनर और डीसीपी साहब को दिया जाएगा --
बाईट ---ऋतुराज झा "आप " विधायक 
( हमारे लोग स्टिंग कर रहे है पुलिस कमिशनर से मिलेंगे --)
वी-ओ-3 
"आप " विधायक आरोप लगा रहे है की यह अड्डे पूर्व विधायक और पुलिस की मिलीभगत से काफी समय से चल रहे है --चुनाव से पहले भी वे पुलिस को लिख चुकें है --लेकिन पहले वे लाचार थे --अब सत्ता आयी है तो वे जनता के साथ खड़े है और उनसे किया वादा पूरा कर ऐसे अड्डों को ख़त्म करेंगे --

No comments:

Post a Comment