Monday, December 29, 2014

..दिल्ली में मोदी का मास्टर स्ट्रोक, 895 अवैध कॉलोनियां होंगी नियमित

..दिल्ली में मोदी का मास्टर स्ट्रोक, 895 अवैध कॉलोनियां होंगी नियमित
एंकर -- दिल्ली में हर चुनाव से पहले अवैध कालोनियों को पक्का करने का जिन बाहर आता है .. राजधानी दिल्ली में चुनाव से ऐन पहले बीजेपी की केंद्र सरकार ने बड़ा दांव चलते हुए दिल्ली की 895 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने को मंजूरी दे दी। इस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे है लोग चुनाव से पहले कई बार ये सुन सुन थक चुके है ..इस बार भी ये सुना तो लोगो ने कहा चुनावी लालच है होगा कुछ नहीं यदि एसा हुआ तो उसको अच्छा जरुर माना . कहा यदि एसा हुआ तो इससे बढिया बात नहीं पर इससे पहले खुद सोनिया गांधी ने भी प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांटे थे तब भी पक्की नहीं हुई अब कैसे होगी विश्वाश नहीं ..बुराड़ी विधानसभा में 50 से ज्यादा एसी कालोनिया वहा कालोनियों के लोग विश्वास नहीं कर पा रहे है ..
बाईट - नरेंद्र कुमार पहचान बाईट में नाम बोला है
बाईट - संदीप मित्तल पहचान बाईट में नाम बोला है
बाईट - खेमचंद सैनी ( RWA पदाधिकारी अनाधिकृत कालोनी .. पहचान बाईट में नाम बोला है )
बाईट - प्रेमचन्द वर्मा ( पहचान बाईट में नाम बोला है )
वी ओ फाइनल - सरकार ने कैबिनेट की बैठक के बाद ये महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि सरकार ने 31 मार्च 2002 से एक जून 2014 तक बसी 895 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया है। केंद्र सरकार ने इन कॉलोनियों को नियमित कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार के इस फैसले से दिल्ली में बीजेपी का फायदा हो सकता है। पिछली विधानसभा चुनाव के ऐन पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों 1407 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट बंटवाया था। लेकिन इन कॉलोनियों को नियमित नहीं किया जा सका। अब ये कालोनिय पक्की होगी या नहीं ये तो वक्त बतायेगा पक्की होगी तो इतनी मूलभूत सुविधाए मिलेगी कैसे ..

अनिल अत्री दिल्ली ...................

No comments:

Post a Comment