Monday, September 29, 2014

केन्द्रीय मंत्री नरेंदर सिंह तोमर ने रोहिणी ESI अस्पताल में की सफाई ..


केन्द्रीय मंत्री नरेंदर सिंह तोमर ने रोहिणी ESI अस्पताल में की सफाई ..
एंकर - मंत्री जी रोहिणी में आज गये थे सफाई करने पर लोगो की शिकायते सुननी पड़ी ... मंत्री जी के आने से पहले गंदगी हटाकर सही


दिखाने की कोशिश की तो लोगो ने मंत्री साहब को मोबाइल में गंदगी की फोटो भी दिखाई और अस्पताल की जमकर शिकायत की ..आज स्वच्छ भारत अभियान मुहीम के तहत केन्द्रीय मंत्री नरेंदर सिंह तोमर दिल्ली के रोहिणी में ईएसआई (ESI) अस्पताल में सफाई करने पहुंचे ..भारत के खुद श्रम एवं रोजगार व स्टील एंड माँइंज मंत्री नरेंदर सिंह तोमर ने हाथ में झाडू लेकर सफाई की .. मंत्री साहब ने मौजूद लोगो से बात की तो लोगो ने शिकायत की और कहा की आज ये अच्छी सफाई आपके आने से हुई है इससे पहले यहाँ सब कुछ बदहाल था और आपके जाने के बाद फिर यही हाल हो जाएगा .. मंत्री महोदय ने अस्पताल को सफाई का काम प्राथमिकता से करने का निर्देश भी दिया और इस मुहीम में लोगो से सहयोग मांगा ............
वी ओ 1
ये है दिल्ली की रोहिणी का ESI अस्पताल .. यहाँ ESI होल्डर्स इलाज करवाने आते है .. इसमें आज भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार व स्टील एंड माँइंज मंत्री नरेंदर सिंह तोमर पहुंचे और अस्पताल में कर्मचारियों से बातचीत की ..पूरे अस्पताल का राउंड भी लिया .. देश के श्रम एवं रोजगार व स्टील एंड माँइंज मंत्री नरेंदर सिंह तोमर ने खुद हाथ में झाडू लगाकर यहा सफाई की ..  मंत्री साहब ने सभी से इसमें सहयोग माँगा ... और पब्लिसिटी स्टंट के प्रश्न पर कहा की ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं इसमें सभी का सहयोग चाहिए .. ये एक मुहीम है ..
बाईट - नरेदर सिंह तोमर श्रम एवं रोजगार व स्टील एंड माँइंज मंत्री भारत सरकार
वी ओ 2
यहाँ मंत्री साहब आये थे सफाई करने पर लोगो की काफी शिकायते भी सुननी पड़ी .. लोगो ने मोबाइल में खींचे गये गंदगी के फोटो व् विडियो भी मंत्री साहब को दिखाए ..  साथ ही बताया की मंत्री साहब के दौरे को देखकर कुछ सुधार किया गया है वरना यहा काफी बदहाल था .. लोगो ने सभी शिकायते की .. इस प्रश्न पर मंत्री साहब ने अस्पतालों के कम होने की समस्या बताई .. और कहा की मरीजो की संख्या ज्यादा है इससे बदहाल होना स्वाभाविक है ....
बाईट - नरेदर सिंह तोमर श्रम एवं रोजगार व स्टील एंड माँइंज मंत्री भारत सरकार
वी ओ 3
अब आने वाला वक्त बतायेगा की ये मुहीम कितना रंग लाएगी ये लम्बे वक्त तक चलेगी या ठंडे बसते में चली जायेगी ...........................
.............
अनिल अत्री दिल्ली ............... 

No comments:

Post a Comment