Sunday, September 28, 2014

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 में श्री अग्रसेन इंटरनैशनल अस्पताल का भूमि पूजन

एंकर - दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 में श्री अग्रसेन इंटरनैशनल अस्पताल का भूमि पूजन किया गया .. साथ में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया गया ..  अस्पताल पर करीब 500 करोड़ की लागत आएगी .. दो एकड़ में इस अस्पताल का निर्माण कार्य किया जा रहा है ... 500 बैड का अति आधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल होगा ..साथ ही हैली पेड तक की सुविधा होगी ..  इसका भूमि पूजन व् प्रतिमा अनावरण केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने किया .. राजनाथ सिंह ने महाराजा अगर्सेंन को अवतार मानते हुए उनका गुणगान किया ..  साथ ही कहा की देश में भाजपा सरकार आते ही नई नई योजनाये आई है और जिसके सबकी न्यूनतम आवश्कताए पूरी हो साथ ही आने वाले तीस से पैतीस सालो में भारत की GDP चाइना व् अमेरिका से भी कही ज्यादा होगी ...........
वी ओ 1
भारत को बढती जनसंख्या से घबराने की जरूरत नहीं बल्कि जब आने वाले तीस  से पैतीस सालो में भारत की जनसंख्या जब चीन से भी ज्यादा हो जायेगी तो हमारा GDP भी तीस से पैतीस  सालो में चाइना व् अमेरिका से भी ज्यादा होगा .. ये बात कोई आम आदमी नहीं बल्कि भारत के गृह मंत्री कह रहे है ... साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा की जब से भाजपा आई नई नई योजनाये भी आई है ..सभी को लाभ मिले और पूरा प्रयास है की सभी की न्यूनतम आवश्यकताए पूरी हो ..ये सब बाते रोहिणी में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कही ..
बाईट - राजनाथ सिंह ( गृह मंत्री भारत सरकार )
वी ओ 2 अपने भाषण में राजनाथ सिंह ने काफी देर तक लगातार वैश्य समाज का गुणगान किया ..साथ ही महाराजा अग्रसेन को अवतार मानते हुए उनकी कथाये तक लोगो को सुनाई .. आज राजनाथ सिंह रोहिणी सेक्टर 22 में श्री अग्रसेन इंटरनैशनल अस्पताल के भूमि पूजन में शामिल होने आये थे .. आज इस कार्यक्रम में भूमि पूजन के साथ साथ महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया गया ..  अस्पताल पर करीब 500 करोड़ की लागत आएगी .. दो एकड़ में इस अस्पताल का निर्माण कार्य किया जा रहा है ... 500 बैड का अति आधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल होगा ..
बाईट - धनश्याम ( प्रेसिडेंट श्री अग्रसेन इंटरनैशनल अस्पताल संस्था )
बाईट - अशोक अगरवाल ( वाइस प्रेसिडेंट श्री अग्रसेन इंटरनैशनल अस्पताल संस्था )
वी ओ 3
अब ये वैश्य समाज की तरफ से बना एक बड़ा अस्पताल होगा ..और अगले डेढ़ साल में पूरा बनने का टार्गेट रखा गया है ... अस्पताल अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं वाला होगा जिससे कई रोगों के लिए विदेश जाना पड़ता है उनका इलाज दिल्ली में ही संभव हो पायेगा .....................
........
अनिल अत्री दिल्ली ...........

No comments:

Post a Comment