Saturday, September 21, 2013

दिल्ली में बिना डिग्री के डॉकटर्स करते है पोस्टमार्टम ..

दिल्ली में बिना डिग्री के डॉकटर्स करते है पोस्टमार्टम ..
एंकर - देश राजधानी में लाशो के सौदागर डॉकटर्स ...लाश के पोस्टमार्टम के बदले भी लिए जा रहे है है पैसे और पोस्टमार्टम भी कर रहे है योग्य डॉक्टर्स ..ये हाल है देश राजधानी दिल्ली का तो दूर दराज क्या होगा ...इसे भ्रष्ट डॉकटर्स  सरकारी अस्पतालों में खुलेआम काम कर रहे है .. एक एनजीओ की मशक्कत के बाद दो डॉकटर्स एंटी करप्सन की पकड में आये ..दोनों डॉकटर्स जहागिर्पुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में तैनात थे ... फिलहाल दोनों डॉकटर्स  की पुलिस ने आज तिस हजारी कोर्ट से रीमांड ले ली है ..फिलहाल पूछताछ जारी है इस मामले में सैकड़ो केस ऐसे सामने  आ सकते है जिनमे हुई हो  पोस्टमार्टम रिपोर्ट चेंज..फिलहाल दोनों भ्रष्ट डॉकटर्स से पूछताछ जारी है ..............
वी ओ 1 ये है दिल्ली सरकार का बाबु जगजीवन राम अस्पताल ...यहा भगवान माने जाने वाले डॉकटर्स की हवानिय्त सामने आई है ..यही मोर्चरी में लम्बे वक्त से दो डॉकटर्स तैनात थे डॉ सुदेश और डॉ वीके झा ..... दोनों यहा कई सालो से पोस्टमार्टम कर रहे थे ..यहा आसपास के लम्बे क्षेत्र से शव आते थे और बड़े बड़े केसों का पोस्टमार्टम इस अस्पताल में हुआ है .. लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत देखिये यहा मोर्चरी में पोस्ट मार्टम करने वाले इन डॉकटर्स के पास पोस्ट मार्टम के लिए अनिवार्य डिग्री फरेंसिक की डिग्री है ही नही और इन्हें पोस्ट मार्टम के लिए लगा दिया ..और यहा रोते बिलखते परिजनों से पोस्ट मार्टम के बदले पैसे लिए जाते ..इन्साफ के लिए लोगो को पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इन्तजार होता है पर ये भ्रष्ट पैसे लेकर रिपोर्ट ही बदल देते ... ये मर्डर को ख़ुदकुशी साबीत भी कर सकते है ..ये सब जांच व पूछताछ में सामने  आएगा ..जब ये बात पूरे इलाके में फैल चुकी थी तो एक एनजीओ राहुल विचार प्रचार प्रसार समिति सामने आई और आरटीआई से इन डॉकटर्स की डिग्री जानी तो सब हैरान थे इन पर फोरेंसिक की डिग्री ही नही थी ..इसकी शिकायत एनजीओ की तो प्रशासन के हाथ पाव फूल गये अस्पताल के एमएस ने इन्हें मोर्चरी से वार्ड में लगा लिया और दोनों मेडिकल लीव का बहाना बनाकर चले गये फिर एनजीओ प्रेशर किया की वे इस बात को बाहर लीक न करे और इसके बदले एनजीओ को 50 हजार रूपये नकद व 25 हजार रूपये कलाई कमाई से हर महीने देने की बात कही .. एनजीओ इतने बड़े भ्रष्टाचार को देखकर हैरान थी और एनजीओ ने एंटी करप्सन से संर्पक किया ..एंटी करप्सन की टीम ने दोनों डॉकटर्स को रंगे हाथो पचास हजार देते पकड़ लिया ...डॉ सुदेश
बाईट - शिकायत करता ( राहुल प्रचार प्रसार समिति अध्यक्ष )
वी ओ 2 आज दोनों डॉकटर्स को तिस हजारी कोर्ट में पेश किया गया जिसमे एंटी करप्सन को इन दोनों को तिन दिन की पुलिस हिरासत दी है अब दिल्ली पुलिस की एंटी करप्सन विभाग इन दोनों डॉकटर्स से तिन दिन तक पूछताछ करेगी जिसमे कई बड़े खुलासे भी हो सकते है .........
बाईट - एडवोकेट
वी ओ 3 अब जरूरत है इन डॉकटर्स को मोर्चरी तक पहुँचाने वाले एमएस पर भी कारवाई हो साथ ही इनके द्वारा किये गए सभी पोस्टमार्टम की भी जांच की जाए ..........
अनिल अत्तरी दिल्ली ...........................

कांडा केश में गीतिका व उसकी माँ के पोस्टमार्टम के वक्त डॉ सुदेश यही थे उसकी कन्फर्मेशन बाकी है ...

1 comment:

  1. आपने लिखा....हमने पढ़ा....
    और लोग भी पढ़ें; ...इसलिए आपकी पोस्ट हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल में शामिल की गयी और आप की इस प्रविष्टि की चर्चा {रविवार} 22/09/2013 को जिंदगी की नई शुरूवात..... - हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल – अंकः008 पर लिंक की गयी है। कृपया आप भी पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें। सादर ....ललित चाहार

    ReplyDelete