Wednesday, November 21, 2012


केजरिवाल ने कहा की जनता को कई और कसाब को फांसी तोड़ने की जरूरत है .
अरविन्द केजरीवाल की राजनितिक पार्टी नाम से पहले ही लोगों तक पहुंचनी शुरू हुई ..केजरीवाल और उनकी टीम अधिकतर झुग्गी झोपड़ियो में ही जाकर आवाज उठा  रही है जहा पर कोंग्रेस वोट ज्यादा है ...अब केजरीवाल टीम दिल्ली में कोंग्रेस वोट बैंक को निशाना बना रही है।। बुधवार को केजरीवाल टीम शालीमार बाग़ की झुग्गियो में पहुंची यहा करीब छे हजार परिवार इन झुग्गियो में रहते है और केजरीवाल को अछा वोट बैंक इन झुग्गियो में दिखाई   दिया और  सरकार इन झुग्गियो को तोड़ने जा रही है इन झुग्गी वासियों के समर्थन में प्रदर्शन करने केजरीवाल , कुमार विश्वास , मनीष सिसोदिया व अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचे और सरकार पर आरोप लगाये की इन झुग्गियो के सामने एक बड़ा कोम्प्लेक्स बन रहा है जिसको इन झुग्गियो की वजह से एन ओ सी नही मिल रही है और इस कोम्लेक्स की एन ओ सी के लिए सरकार इन झुग्गियो को तोड़ने जा रही है ..
वी ओ 1 ये है केजरिवाल और उनकी टीम ...मनीष सिसोदिया , कुमार विश्वास और भी आई ए सी के लोग यहा झुग्गियो में आकर झुग्गी वालो के लिए प्रदर्शन कर रहे है ...जगह है उत्तरी पश्चिमी दिल्ली का शालीमार बाग़ ...यहा इन झुग्गियो में करीब छे हजार परिवार रहते है ..सरकार इन झुग्गियो को हटा रही है ...झुग्गी वासी विरोध कर  रहे है ..केजरीवाल टीम को भी झुग्गी वासियों का समर्थन हासिल करने का अचछा मौक़ा मिल गया और पहुंच गये इन लूग के समर्थन में .... केजरीवाल का आरोप है की यहा बन रहे बड़े कोम्प्लेक्स के लिए झुग्गिया तोड़ी जा रही है केजरिवाला ने कहा की कोम्प्लेक्स को इन झुग्गियो के कारण  एन ओ सी नही मिल रही है और कोम्प्लेक्स को एन ओ सी दिलाने के लिए सरकार इन झुग्गियो को हटाना चाहती है .....और कसाब फांसी पर केजरीवाल ने कहा की जनता को कई और कसाब फांसी तोड़ने की जरूरत है ..
xxxx
यहा सरकार के खिलाफ व भर्ष्टाचार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी हुई ....लोग ने भी केज्रिवाला के समर्थन से राहत की सांस ली ..लूग को अब विश्वास है की केजरीवाल के आने से उनकी झुग्गिया बच जायेगी ...अब ये झुग्गिया बचे या न बचे पर इन झुग्गियो से केजरीवाल को एक अच्छा समर्थन जरूर मिल सकता है ...
अनिल अत्तरी दिल्ली ........


2 comments:


  1. कसाब की मौत हुई है !!: भले ही औपचारिक तौर पर यह घोषणा हुई कि कसाब को फांसी दी गई पर अगर दूसरे दृष्टिकोण से देखा जाए तो एक तथ्य यह भी सामने आता है कि आखिर इतनी देर से फांसी का क्या लाभ? हमारा संविधान इतना लाचार to read full story click this link --http://politysatire.jagranjunction.com/2012/11/29/secret-of-kasab-hanging/

    ReplyDelete
  2. When I originally commented I appear to have clicked on the -Notify me when new comments are added- checkbox and from
    now on each time a comment is added I recieve four emails
    with the same comment. There has to be a way you are able
    to remove me from that service? Kudos!

    Feel free to surf to my homepage: hier klicken
    my web site > will ficken

    ReplyDelete