Wednesday, November 16, 2011

दिल्ली में अपना आशियाना बना रहे हो तो सावधान ..........

दिल्ली में अपना आशियाना बना रहे हो तो सावधान ..........
भू माफिया के बन सकते हो शिकार ...................
दिल्ली में फिर चला पीला पंजा ...तोड़ डाले लोगों के आशियाने ..बुड़े बुजुर्ग बच्चे कल रात से ठंडी रात में भी सडक पर बैठकर कर रहे है मदद कि गुहार ....ये लोग भू माफियायों के बने शीकार ...भू माफियाओं ने खेती कि जमीन पर अवैध कालोनोया बसाकर लोगों को 80 के दशक में दी सड़के बिजली पानी राशन कार्ड वोटर कार्ड बने थे लेकिन इतने सालों बाद सरकार कि नजर में ये कालोनी आई और 200 से ज्यादा मकानों को तोड़ डाला .....
xxxxxxxxx आम आदमी दिल्ली में एक एक पैसा सालों तक जोडकर अपने आशियाने का प्रबंध करता है और ये आशियाना कब छीन जाए कोई पता नही ...दिल्ली में भू माफिया सालों से खेती कि जमीन पर कालोंया बसाकर बेच रहे है सरकार कि उन पर कोई रोक नही ..लेकिन गरीब लोग जब खरीद कर उस पर अपनी मेहनत से कुछ निर्माण करते है तो सरकारी अमला उसे गीराने पहुंच जाता है ....ये मामला दिल्ली कि चारों तरफ जारी है ...... मंगलवार को रोहिणी के बुध विहार में तीन सौ के करीब मकान DDA ने अचानक तोड़ डाले ...ये कालोनी बुध विहार एक्सटेंसन के नाम से अस्सी के दशक से बसी थी ...लेकिन अब रोड चोडा होने कि बात आई तो इस कालोनी पर नजर गई ..और DDA के अनुसार ये कालोनी अवैध रूप से यहा बसी है और इसे गीराने सरकारी अमला पुहंचा और मकान गिरा दिये कोई विकल्प नही दिया गया ..लोगों को टेंट तक नही दिये गये ..कल से यहाँ ये बच्चे बुजुर्ग महिलाये सब सडक पर बैठकर गुजारा कर रहे है ..
xxxxxxxxxxxxxxxx

xxx यहा के लोगों कि माने तो इन्हें पहले कोई नोटिस भी नही दिया गया ...अचानक ये लोग बेघर कर दियी आज से नही ये लोग यहा 80 के दशक से बसे है ...यहा लोगों बुधवार शाम तक भी सडकों पर बैठे है ..विकास के नाम पर गरीबों को बेघर किया जा रहा है ..
xxxxxxxxxxx
एक तरफ तो सरकार कच्ची कालोनियों को पका करने के वादे कर रही है दूसरी तरफ इस तरह कि कारवाई ...अब आप यदि दिल्ली में अपना बसरा लेना चाहते है तो सावधान रहने कि जरूरत है .......
visit on : http://anilattrihindidelhi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment