Tuesday, February 22, 2011
वरमाला के बाद बिन दुल्हन लौटती बारात पहुंची थाने ----
वरमाला के बाद बिन दुल्हन लौटती बारात पहुंची थाने ----
मामला उत्तरी दिल्ली के सब्जीमंडी थाने इलाके का है जहाँ 21 Feb कि शाम एक ही घर कि दो सगी बहनों कि शादी कोटला मुबारकपुर के दो सगे भाइयों से होने वाली थी ----बारात लड़की के दरवाजे तक भी आई ,वरमाला कि रस्म भी बड़े धूम धाम से पूरी हुयी --मगर उसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं कि होगी -----लड़कीवालों ने अपनी तरफ से दान दहेज का भी पूरा इंतजाम किया था ---दोनों लड़कों को एक एक कार भी देने का इंतजाम था मगर एन मौके पर दहेज़ में 50 लाख कि मान ने सारी बात खराब कार दिया और बारात बिना दुल्हन के वापस जाने लगी लेकिन पहुच गए थाने---- मामाला चाहे कुछ भी हो आरोप दुल्हन पक्ष का यही हैं कि दहेज कि मांग .....और 21 Feb कि शाम से 22 Feb कि शाम तक बरात सब्जी मंडी थाने मैं हैं ...
.................. मलका गंज के इस मकान में बीती रात दो सगी बहनों क ख ग और अ ब स कि शादी थी ----मगर आज यहाँ मौत सा सन्नाटा पसरा है और इसको तोड़ रही है रह कर आती सिसकियाँ ----हालाँकि बेटी कि विदाई के बाद तो अकसर घर में वीराने का माहौल रहता है मगर दरवाजे पर आई बारात के बिन दुल्हन के लौटने के बाद घरवालों का क्या हाल होता है ये कोई आज इस घर के लोगों से पूछे ----हाथों में मेहंदी लगी रह गयी ----माथे का टिका सजा रह गया ---कल तक इन दोनों बहनों के मन में उमंग कि लहरें हिलकोरें ले रही थी ----अपने आने वाले जीवन और जीवनसाथी को लेकर दोनों ने कई सपने बुन रहे थे ----मगर आज ये किसी को अपनी शक्ल भी नहीं दिखाना चाहती हैं ---
....................... ----सेहरा बांधे ढोल नगाड़ों और शहनाई के मंगल ध्वनि के बीच बैठे कोटला के व्यवसायी के दो बेटों ABC व XYZ हैं जिन्हें क ख ग और अ ब स के घर वालों ने को अपनी बहनों कि शादी के लिए चुना था -----अपने हिसाब से दोनों को ही अच्छा दान दहेज़ भी दिया ----दोनों लड़कों को सेव्रले बीट कार भी दिया था मगर दहेज़ के लोभियों के लिए इतना काफी नहीं था -----बारात आने तक तो सब कुछ ठीक ठाक था मगर वरमाला के बाद इनके अन्दर का दहेज़ का दानव जाग उठा और इन्होने मांग कर दिया दहेज़ में 50 लाख रुपयों कि -----लड़की वालों ने बहुत समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर सब बेकार गया ----लड़कीवालों ने अपनी लाख मजबूरियां गिनायीं मगर दहेज़ के लोभियों का दिल नहीं पसिझा -----
............................बीती रात हुयी घटना से न सिर्फ लड़कीवाले सदमे म हैं बल्कि पूरा मुहल्ला भी हैरान है ----जो भी सुन रहा है दहेज़ के इन दानवों को बददुवायें दे रहा है और साथ में प्रशासन से मांग कर रहा है कि इन लालची भेडियों को इतनी कड़ी सजा मिले कि आजे फिर कोई किसी लड़की का इस तरह से मजाक न बना सके ---
...........................इलाके के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने कि बहुत कोशिश की लेकिन बात जो एक बार बिगड़ गयी वो फिर बन न पाई ----आख़िरकार लड़कीवालों ने लड़केवालों के खिलाफ सब्जीमंडी थाने में शिकायत दर्ज करवा दिया है --- लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना था कि झगडा किसी दूसरी बात पर बल्कि शराब पीकर नाचते वक्त हुआ और इतना बड़ा कि ये थाने आ गये .. -जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने बारातियों समेत लड़केवालों को थाने में बुला लिया है ---- हो सकता है कि पुलिस के बीच बचाव के बाद दोनों पक्ष राजी हो जाएँ मगर इस पूरी घटना से दोनों लड़कियों का मन में जितना कडवाहट भर दिया है वो उनके रिश्तों में पहलेवाली मिठास कभी नहीं भरने देगी -----
अनिल अत्री दिल्ली ...................
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अफसोसनाक वाकया...
ReplyDeletebahut dukhad ...
ReplyDelete