Thursday, January 13, 2011

नेफेड ने प्याज के पन्द्रह टेम्पो दिल्ली के विभिन्न हिस्सों मै हरी झंडी दिखाकर रवाना किये



पूरे देश मै प्याज कि कीमतें आसमान पर ...प्याज आम आदमी कि पहुच से दूर ....सरकारें मीटिंगें कर रही है पर मीटिंगें भी बेनतीजा खत्म हो रही है ...व्यापारियों ने हडताल कि और हडताल भी खत्म हुई पर हडताल खत्म होने के बाद भी महेंगाई कम नही हुई ....प्याज के दाम जस के तस बने हुए है कोई कमी नही ....आज भी दिल्ली की आजादपुर मंडी मै प्याज का थोक भाव 45 से 50 चल रहा है .....और नेफेड दिल्ली मै 35 रूपये किलो प्याज बेच रहा है ...........
वी ओ -1 .. आज उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के लोरेन्स रोड स्थित नेफेड के ऑफिस से नेफेड ने प्याज के पन्द्रह टेम्पो दिल्ली के विभिन्न हिस्सों मै हरी झंडी दिखाकर रवाना किये ...हरी झंडी नेफेड के चेयरमेन डोक्टर बिजेंद्र सिंह ने दिखाई......नेफेड ने बताया कि कल भी नेफेड मै 300 टन प्याज आयेगा और 300 टन आज पाकिस्तान से लोड हुआ है ...और भी प्याज कि बुकिंग पाकिस्तान मै भी जारी है ये प्याज पाकिस्तान से समुद्र के रास्ते मुंबई होता हुआ आ रहा है ....अकेला नेफेड पूरी दिल्ली कि पूर्ति कर सकता है ...ऊपर से नई फसल आ रही है ...प्याज का होर्डिंग संभव नही ये सब हउवा बताया ...नफेड का दावा है कि अगले दस दिन बाद प्याज कि कीमतें पच्चीस रूपये किलो से कम हो जायेगी .....
बाईट - Dr Bijender Singh ( Chairman NAFED )
वी ओ 2 ये दावे है नेफेड व सरकारों के ये सब लोग पहले भी कह चुके है कि लोहड़ी तक दाम काबू होंगे पर अभी भी प्याज के भाव थोक मै 50 रूपये किलो से कम नही आ रहे है ..आज आजादपुर मंडी मै हडताल तो खत्म पर दाम वहीं ऊपर के उपर कोई सुधार नही .....आज आजादपुर मंडी मै प्याज 45 से 50 थोक मै बिका ........
बाईट - दर्शन लाल खुराना ( प्याज के थोक विक्रेता )
वी ओ 3 अब सरकारे कितने भी दावे करे पर भाव कम नही हो रहे है अकेला प्याज ही नही बाकी सब्जियां भी महेंगी होती जा रही है ...
Anil Attri ...............

No comments:

Post a Comment