Thursday, January 13, 2011
..इसमें लोगों कि लापरवाही है या सीमेंट कि कमी ......
दिल्ली मै बिल्डिंगें गिरने का सिलसिला जारी है ..आज शाम फिर बवाना ओद्योगिक एरिया मै एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर अचानक गिर गया और जिसमें एक दर्जन से भी ज्यादा मजदूर दब गये ..तुरंत फायर, पुलिस व CATS के लोग पहुचे ..तुरंत मलबे को हटाने का काम शुरू किया गया और तेरह मजदूर जिनमें दो ओरते भी है अभी तक निकाले जा चुके है ..घायलों को महर्षि बाल्मीकि अस्पताल मै भर्ती कराया गया है ..इसमें घायलों मै कई लोगों के हाथ पाँव टूट गये है .....बवाना मैं दो सप्ताह पहले भी इसी इलाके मै इसी तरह एक बिल्डिंग का दो मंजिला लेंटर गिर गया था ...और उससे तीन दिन पहले वजीरपुर मै लेंटर गिरा था ..फिलहाल इस के गिरने कि वजह निचे दी गई स्पोट हट जाना माना जा रहा है .. अभी फायर के जवान मलबा हटाने मै लगे है अभी किसी और घाय;ल के अंदर दबे होने कि आशंका है ....
बाईट - जानकी देवी ( चश्मदीद ) टेक्स्ट - दस बारह तो मेने निकालते हुए घायल को देखा बाकी और भी मिलेगें ये देख रहे है ........
बाईट - जयदीप भारद्वाज ( CATS कर्मचारी ) टेक्स्ट - बिल्डिंग गिरने कि कोल मिली थी .छे निकाल लिए बाकी ओपरेशन जारी है ....
बाईट - RK Dahiya ( फायर ऑफिसर ) - कोल हुई थी हमारे पहुचने से पहले पांच / छे घायल निकाल लिए थे ..
अब ये बात देखने लायक है कि ये इस तरह के इतने हादसे लगातार हो रहे है ..इसमें लोगों कि लापरवाही है या सीमेंट कि कमी ......अभी राहत व बचाव कार्य जारी है ............
Anil Attri ......
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment