Wednesday, January 12, 2011

कत्ल कर दिया...........................




दूकान पर दही लेने गये दो लोगों के बीच कहा सुनी हुयी ओर क़त्ल हो गया...जी हाँ समय पुर बादली इलाके में एक छोटी से बात पर छोटी उम्र के दो लड़कों ने एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया..यह घटना जीतनी चौकाने वाली है उतनी ही चिंता जनक है...
वी-ओ-१बेसुध हालत में इस बाप ने अपने बुडापे का सहारा खोया है..इस इस बूढ़े बाप पर अपने 30 साल के बेटे मुकेश के बच्चों कि जिम्मदारी है..जो कल रात मुकेश करीब पास ही समय पुर बादली के राणा पार्क में अपने घर के पास एक दूकान पर दही लेने गया ओर कुछ ही देर में उसकी मोत कि खबर आ गयी...मुकेश ओर नितिन दोनों इस दूकान पर दही लेने आये थे..दोनों कि बीच पहले दही लेने को लेकर कहा सुनी हुयी जो झगड़े में बदल गयी..कुछ ही देर बाद नितिन अपने एक दोस्त के साथ एक औजार लेकर आया ओर मुकेश के घुसेड दिया...
बाईट---छाया शर्मा ( डीसीपी बाहरी जिला ) ( एक परचून कि दूकान पर मुकेश नाम के लडके के साथ झगड़ हुआ नवल के साथ..दोनों के बीच बहस हुयी. फिर झगडा हुआ छोटी से बात पर...नवल के साथी नितिन के घर लकड़ी का काम चाल रहा था..उसने मुकेश को चोट पहुचाई..वे वाहन से भगाने लगे हमारे बीट कांस्टेबल वहां थे उन्होंने उन्हें पकड़ लिया..)
वी-ओ-२इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी...मुकेश वजीर पुर ओद्योगिक क्षेत्र में बिजली का काम करता है...इसके छोटे छोटे बच्चे भी है...मुकेश के घरवाले ओर दुकानदार यह तो मानते है कि दोनों के बीच दही लेने को लेकर झगडा हुआ था लेकीन दोनों के बीच पहले कोई ज्यादा जान पहचान या कोई रंजिस थी इसके इनकार करते है..
बाईट- शोभ राज शुक्ला -( दुकानदार-चस्म्दीद ) ( दोनों के बीच दही लेने को लेकर कहा सुनी हुयी फिर बाहर दोनों के बैह झगडा हुआ..में दही लेने अन्दर चला गया..दूकान से दूर जाकर दोनों के बीच फिर झगडा हुआ..)
बाईट--नारंगी ( -मर्तक कि बहन )
( दही के लिए दोनों में झगड़ हुआ फिर कई लोगों ने मिलकर मारा..ओर पेट में हथियार मार दिया..)
वी-ओ-3नवल आई.आई.टी. भोरगढ़ नरेला में पडता है जबकि नितिन मोबाईल कि दूकान चलता है...18 ओर 20 साल कि इस छोटी सी उम्र में छोटी सी बात पर इतनी बड़ी वारदात जीतनी चौकाने वाली है उतनी ही चिंता जनक भी..यह केवल तीन लोगों कि जिंदगी ओर उसके परिवारों से जुडा मामला ही नहीं बल्कि समाज के बदलते स्वभाव से भी जुडा मामला है..न जाने कब किसके साथ इस तरह कि कोई छोटी से बात हो जाये ओर उसक एन्जाम भी कुछ ऐसा ही हो...
Anil Attri.................

2 comments:

  1. delhi me pata nahi kya ho gaya hai..bat bat pe marne marne ko taiyar hum kaun si duniya me ji rahe hai.....aankh ke badle aankh lene pe utaru hai hum...kya hoga hamare samaj ka...

    ReplyDelete