Monday, December 6, 2010

राजधानी दिल्ली मैं कहीं बिल्डिंगें गिर रही हैं तो कहीं अंडर पास धस रहे हैं




- देश कि राजधानी दिल्ली मैं कहीं बिल्डिंगें गिर रही हैं तो कहीं अंडर पास धस रहे हैं ..कहीं फूटोवर ब्रीज गिर जाते हैं ..ये हाल हैं देश कि रास्ट्रीय राजधानी का ..बेकसूर लोग मर रहें हैं ....मजदूर लोग रोजी रोटी के लिए यहाँ चल रहे कामों पर मजदूरी करते हैं पर उनकी जान सेफ नही हैं ....यहाँ काम कर रहे मजदूरों के बच्चे अनाथ होते देर नही लगती ...ऐसा ही आज फिर हुआ बाहरी दिल्ली के नरेला मैं रेलवे का अंडर पास का काम बाक्नेर फाटक पर लम्बे टाइम से चल रहा हैं आज अचानक मिटटी धस गई और चार मजदुर दब गये ये घटना हुई दोपहर दो बजे ..हुई .....जिनमें एक कि मोत हो गई बाकी तीन जिन्दगी व मोत के बीच जूझ रहे हैं ..मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं ..मृतक का नाम इन्सू हैं जिसकी उम्र 25 साल हैं .......बाकी मजदूरों की उम्र 30 साल हैं ..... जब रेलवे ट्रेक के निचे सीमेंट से बना एक बड़ा टूकडा अंदर धकाया जा रहा था तो अचानक ट्रेन गुजरने से मिटटी निचे धसी और ये लोग दब गये ..इसमें वहां सिकोरटी नही थी जो ट्रेन आने पर मजदूरों को सचेत कर दे ...न ही यहाँ ये मजदूर हेलमेंट वगेराह लगाये हुए हैं ...सभी नियम यहाँ तक पर रखे गये हैं ....अब घायल मजदूर हरिश्चंदर अस्पताल मैं भर्ती हैं ..
बाईट - डोक्टर राजेश ( CMO सत्यवादी हरिश्चंदर अस्पताल )
बाईट - बनेशवर ..( मजदूर चश्मदीद )
अब लोकल पुलिस भी पहुची हैं ..फायर भी पहुची हैं सभी अपनी अपनी जांच कि खाना पूर्ति कि बात कर रहे हैं ....और मोके से अंडर पास के इंजिनियर व दुसरे अधिकारी फिलहाल फरार हैं .....................

No comments:

Post a Comment