Monday, December 13, 2010
आग लग गयी...करीब 6-7 लोग उसमें झुलाश गये...
सब्जी मंडी रोशनारा रोड पर आज एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स बनाने की फेक्ट्री में आग लग गयी..आज इतनी ज्यादा तेज़ी से अचानक भड़की की उसमें काम कार रहे करीब 6-7 लोग उसमें झुलाश गये...इस फेक्ट्री में लोहे की गरारी बनती थी...यह मुख्य सड़क से यह अन्दर इतनी ज्यादा तंग जगह पर थी की वहां काम कार रहे लोगों को निकालने का रास्ता नहीं मिला ओर वे उसकी चपेट में आ गये..उन्हें तुरंत हिन्दू राव अस्पताल ले जाया गया है...घायलों में तीन की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है...आग शोर्ट सर्किट से लगी है...बताया जाता है की इस फेक्ट्री में भरी मात्र में ज्वलनशील केमिकल था जिसके कारण भयानक आग एक साथ लगी...हलाकि आग को जल्द ही काबू कार लिया गया लेकीन दमकल को आग को काबो पाने में खासी दिक्कत इसलिए भी आ रही थी की फायर कर्मी आग तक पहुच नहीं पा रहे थे..फायर कर्मियों को बात तो दूर वहां तक पानी भी नहीं पहुच पा रहा था...फायर टेंडर को गैस मास्क लगकर अन्दर जाना पड़ रहा था लेकीन लाईट नहीं होने के कारण उन्हें भी दिक्कत आ रही थी..जो पांच लोग झुलाशे उनमें तीन लोगो की हालत गंभीर है...
बाईट---दया नन्द गर्ग ( चश्मदीद )
( में देखा की आग लगी है...छ सात लोग घायल थे..कई की पुरी खाल जल चुकी थी..के की पुरी खाल लटका गयी...)
वी-ओ-२
फायर के 5 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया...बताया जा रहा है की इनमें के नाबालिग भी है...इतनी तादाद में इतनी तंग ओर बढ जगह पर भरी मात्र में ज्व्लेलानशील किमिकल रखना कितना खतरनाक हो सकत है यह घटना इसी का प्रमाण है...बहरहाल सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की जाँच कार रही है...
Anil Attri Delhi.............
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
so bad
ReplyDelete