Saturday, December 18, 2010

अब आप 100 रूपये किलो प्याज खरीदने के लिए तेयार हो जाइए ...........





अब आप 100 रूपये किलो प्याज खरीदने के लिए तेयार हो जाइए ...........
एंकर--अ़ब आप 100 रुपये प्रतिकिलो कि डर से प्याज खरीदने को तैयार हो जाईये....जी हाँ. सियासत का तख्ता पलट करने वाली प्याज लगता है अब फिर पब्लिक ओर नेताओं को रुलाने वाली है..पिछले एक ही हफ्ते में प्याज के भाव मंडियों में 20 से 25 रुपये से उछलकर 50 से 55 रुपये तक पहुच गये है..जो शायद अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है...लेकीन लगता है इस पर सरकार कि नजर नहीं है...वह शायद जनता के आंसुओं को देखर ही प्याज बेचने निकलेगी...
वी-ओ-1 अब आपकी सब्जी में स्वाद बिगड़ने वाला है...सलाद ओर तड़के कि अहम् चीज प्याज आपकी रसोई से गायब होने वाली है...जी हाँ..दिल्ली ओर देश में बीजेपी सरकार का तखता पलट करने वाली प्याज एक बार फिर कांग्रेस को रुलाने वाली है...शायद बीजेपी से भी ज्यादा...एक ही हफ्ते में आज़ाद पुर सब्जी मंडी में प्याज के भाव अब तक के सबसे ऊँचे मुकाम पर पहुच गये है...मंडी में एक हफ्ते पहले 20 से 25 रुपये किलो बिकने वाला प्याज आज मंडी में ही 50 से 55 रुपये तक पहुच गया है...मंडी के कारोबारी यह मान रहे है कि यह आने वाले दिनों में ओर ज्यादा महंगा होगा...
बाईट - राजेंदर शर्मा ( महासचिव प्याज असोसिएशन आजादपुर मंडी --सफेद मुछ वाले ) टेक्स्ट - अगले सप्ताह और तेजी आएगी ..आज ज्यादा पचास रूपये किलो बिका ..पीछले सप्ताह ज्यादा से ज्यादा छे सो रूपये मन था अब बारह सो हो गया ..अभी नही सुधरेगा ..पाकिस्तान से आया तो कम हो सकता हैं अन्यथा नही ...
बाईट सुरेदर बुधिराजा ( प्रेजिडेंट ओनियन ट्रेडर --जेकेट मैं ...) --आज पचास रूपये पचास पेशे बिका ..1998 मैं ये जयादा से ज्यादा यहा 40 रूपये किलो था ...तेजी का कारण आम्दिनी कम किसान यहाँ कम आकर UP हरियाणा मैं जयादा जा रहा है ..तीन महीने से बडोतरी है ...
वी-ओ-2 - 1998 में दिल्ली से बीजेपी का तख्ता पलट में प्याज का अहम् रोल था..उस समय प्याज आजादपुर मंडी मे अधिकतम 40 रुपये किलो तक बिका था...लेकीन आज एक बार फिर आम आदमी कि पहुच से दूर होने जा रहा है...नए साल कि शुरुआत में यदि प्याज आपको 100 रुपये किलो भी मिले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.....इसकी वजह व्यापारी व आढ़ती प्याज कि फसल ज्यादा बारिश से खराब होना मान रहे हैं ...राजस्थान के साथ साथ दुसरे राज्यों मैं भी फसल खराब हो गई.....इस बढ़ोतरी के बाद आम आदमी का जयका ही नहीं बिगाड़ जायेगा बल्कि सरकार कि सेहत भी बिगड़ने के पुरे आसार है...आभी तो शुरुआत है लेकीन लोग मंडी में ही प्याज के भाव सुनकर हैरान है...खुदरा बाज़ार में प्याज 70 रुपये तक बिक रहा है...
बाईट - पूरनचंद ( पुरुष ग्राहक )-
( इतनी महंगाई यहा आके भी हिल गये ...)
बाईट - अश्वनी कुमार नंदा ( ग्राहक ) -
सरकार का कोई कंट्रोल नही कालाबजारी है ..मनमर्जी के भाव है ..प्याज साठ से 70 क्या खरीदें ..???????
बाईट -- पूजा गुप्ता
( महिला ग्राहक ) टेक्स्ट - दो किलो कि बजाय आधा किलो खरीद रही है ..
वी-ओ-3
जाहिर है नया साल सरकार के लिए नए मुसीबत लेकर आने वाला है..अब सरकार के लिए प्याज कितनी बड़ी परेसानी हो सकती है यह पकिस्तान से आने वाले प्याज पर निर्भर है...वैसे प्याज कि कीमतों में बढ़ोतरी कि एक वजह आढ़त अब किसानों पर लगाया जाना भी है...वजह जो भी हो लेकीन प्याज के तेवर देख कालाबाजारी भी सक्रीय हो गये है...
अनील अत्री दिल्ली ...............

1 comment:

  1. यह कोई डाक्टर की prescribed एंटीबायोटिक तो है नहीं.
    फिर क्यों खाना इतना महंगा प्याज. (मित्र word verification हटा दें तो, वाह !)

    ReplyDelete