Tuesday, November 23, 2010

सब कुछ सी सी टी वी फूटेज में केद होता रहा ...



पूरी दिल्ली के बेटरी बिक्रेता दहसत में ..चोर बना रहे हैं बेटरी कि बड़ी दुकानों को निशाना ..वजह इन बैटरियों में पाया जाने वाला महेंगा कामिकल ...बीती रात निशाना बनाया मंगोलपुरी एरिया कि एक दूकान को और सब कुछ सी सी टी वी फूटेज में केद होता रहा ...एक बार नही दो दो बार कि चोरी ..रात को 2 :30 से 2 :53 तक जब एक बार में गाडी जब बैटरियों से भर गई तो ये चोर फिर दोबारा 4 :30 बजे आये और दूसरी गाडी भरकर फरार ..इसी कारण आज सेकड़ों बेटरी विक्रेता मंगोलपुरी जमा हुए ...
v o -1 ये लोग दुकान नही बदल रहे हैं ..कहीं दूसरी जगह सिफ्ट नही हो रहे हैं ...बल्कि इसे ये बडे आराम से चोर दूकान को खाली कर रहे हैं ....एक बार नही रात में दो दो बार गाड़ियाँ भर भर कर ले जा रहे हैं ये चोर ...वो भी देखिये बिना किसी खोफ के ...आज ये लोग सटर का लोक तोडकर अंदर घुसे और गाडी लगाकर बेतरियां लोड कर रहे हैं .ये साफ दिख रहे हैं इस गाडी में बेटरी लोड कर रहे हैं ...जब कोई राहगीर गेट के पास आता हैं तो आराम से खड़े हो जाते हैं ताकि लगे कि ये इनका अपना कोई कारोबार हैं ..दूसरी गाडी दूर से हेड लाईट जलाकर अंदर लाईट दे रही थी और जेसे ही कोई आता दिखता ये हेड लाईट बंद कर देते ..इस तरह यहाँ मंगोलपुरी ओद्योगिक एरिया के फेज -2 BC Block कि इस एक्साइड के शो रूम को लूटा ....और आज रात दो बार में 150 से ज्यादा बेटरी चोरी हो गई ...जिनकी कीमत करीब दस लाख से जयादा हैं ...
बाईट - सुनील कुमार ( दूकान का मालिक ) टेक्स्ट - गया जब सब ठीक था सुबह पडोसी ने फोन किया कि सटर खुला हैं ..आके देखा एक भी बेटरी नही थी ...150 से ज्यादा बेटरी चोरी हो गई .
V O 2 दिखने में ये सही घराने के लगते हैं ..और इस चोरी को अंजाम दे रहे हैं ...और दूकान में ये दोनों चोर साफ साफ पहचान में भी आ रहे हैं पर अभी तक फूटेज के बावजूद भी कोई सुराग नही ....
मंगोलपुरी थाना पुलिस मामले कि सिर्फ जांच कि दिलासा दे रही हैं ..कोई सुराग नही ...और मंगलवार को सेकड़ों बैटरियों के दुकानदार यहाँ जमा हो गये ये वे सब पीड़ित थे जिनकी बैटरियों कि दुकानों को निशाना बनाया गया हैं ..पिछले दिनों कि बात करें और इन लोगों कि माने तो छे दर्जन से जयादा दिल्ली में बेटरी विक्रेता निशाना बन चुके हैं ..और तीन दर्जन से ज्यादा बेटरी चोरी कि FIR आज इनके यहाँ ये हाथ मे भी हैं ...इनकी बात माने तो बेटरी कि इतनी बड़ी चोरी का लगातार बड़ना इनमें पाया जाने वाला महेंगा केमिकल जो बहुत थोड़ी मात्रा में पर बेटरी में होता हैं लेकिन कीमत काफी ज्यादा होती हैं इसी कारण ये लोग इन बैटरियों कि दुकानों को ही निशाना बनाया जाता हैं ...
बाईट - राजा (बेटरी- विक्रेता ) - इनमें लेड पाया जाता हैं जो बेटरी में थोड़ा सा होता हैं और सोने कि तरह कीमती होता हैं ...
बाईट - २ सुनील कुमार ( दूकान का मालिक )
V O 3 अब पूरी दिल्ली के बेटरी विक्रेता दहसत में हैं ...और इन्हें इसी बात का गम हैं कि पुलिस इस बेटरी गिरोह को नही पकड पा रही हैं ..और बेटरी विक्रेता इस बेटरी गिरोह का निशाना बन रहे हैं

अनिल अत्री दिल्ली ...................

No comments:

Post a Comment