Thursday, November 25, 2010
अशोक विहार में सीनियर सिटिज़न के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में...नोकरानी ओर उसके पति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लूट के इरादे से की थी 68 वर्षीय राम अवतार गुप्ता की हत्या..
वी-ओ-1 अशोक विहार थाना पुलिस के हत्थे में चढ़े अनुप , संगीता ओर बबलू नाम के ये तीनो शख्स को गिरफ्तार कर नोर्थ वेस्ट जिला पुलिस ने 19 नवंबर की रात को सीनियर सिटिज़न की हत्या का मामला सुलझा लिया है...संगीता अनूप ओर बबलू नाम के इन तीन लोगों ने अशोक विहार के आई ब्लाक के 68 साल के बुजुर्ग राम अवतार गुप्ता की हत्या ही नहीं की बल्कि नोकर मालिक के विश्वाश को भी तोडा है...जिन्होंने रुपयों के लालच में इस हत्या को अंजाम दिया.... 20 साल की संगीता एक साल पहले राम अवतार गुप्ता के घर काम किया करती थी..उसके बाद व फिर उनसे काम मांगने गयी तो राम अवतार गुप्ता कभी कभी रोटियां बनवाने के लिए बुला लेते थे..राम अवतार गुप्ता शराब की शौकीन थे..योजना अनुसार वे 19 नवम्बर की रात को राम अवतार गुप्ता के घर पहुचे ओर उन्होंने वहां शराब पी...राम अवतार गुप्ता के नशे की हालत का फायदा उठाकर इन्होने घर की तलाशी ली..लेकीन जब इन्हें यह ख्याल आया की लालाजी उन्हें पकड़वा सकते है अनूप ओर बबलू ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी...जाते जाते ये राम अवतार गुप्ता की गाड़ी भी ले गये लेकीन उस गाड़ी का आदर्श नगर इलाके में मामूली एक्सिडेंट हो गया...इन्हें लगा की यह कार उन्हें पकड़वा सकती है तो वहीँ छोड़कर भाग गये...
बाईट---- Joint CP Karnel Singh
वी-ओ-2 बरेली के रहने वाले अनूप ने चार महीने पहले ही वजीर पुर की रहने वाली अपनी ही रिश्तेदार की बेटी संगीता से प्रेम विवाह किया था...इस विवाह के खिलाफ दोनों के घरवाले थे...लिहाज़ा अनुप बरेली ही रह रहा था लेकीन कभी कभी चुपके चुपके वह संगीता से मिलाने आता था...इसी दौरान संगीता ने अपने पति अनूप अनूप को यह बताया की लालजी जी यानि गुप्ताजी श्रीलंका घूमकर आयें है..वहां उन्होंने खूब ऐश की...ओर महँगी महँगी शराब की बोतलें भी लायें है.. संगीता ने यह सब बताया तो इनके मन में लालच आ गया की न जाने लालाजी के पास कितन रुपये होंगे....इन्हें 16000 रुपये ओर विदेशी मुद्राएं मिली...तीन मोबाईल भी वे अपने साथ ले गये...इन रुपयेओं का इन्होने बतवर कर लिया..पुलिस ने इनके कब्जे से विदेशी नोटों ओर लूट के रुपयों से ख़रीदा गया कुछ सामान भी बरामद किया है,...
बाईट---- Joint CP Karnel Singh
वी-ओ-3 इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी थी ओर पुलिस के लिए यह काफी हत्या कांड एक चुनौती बना हुआ था...अशोक विहार पुलिस ने अपना जाल बिछाया ओर एक गुप्त सूचान के बाद ये हत्थे चढ़ गये...इनके लालच ने सलाखों के पीछे पंहुचा दिया..अब इस जांच में भी लगी है की इन्होने कहीं ओर किसी वारदात को तो अंजाम नहीं दिया...
अनिल कुमार .......................
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment