

श्रीमान जी वर्तनी नही केवल भाव देखिये ...इंडिक में लिखते हैं इसलिए गलती सम्भव हैं ........
पीतमपुरा के सरस्वती विहार में कल देर रात सरे राह सोफ्ट वेयर इंजीनियर को बाईक सवारों ने गोली मार कर होंडा सिटी कार लूटी..बाईक बरामद...सरवती विहार थाना पुलिस जाँच में जुटी..
लूटेरों ने फिर एक घर का चिराग बुझा दिया...सरवती विहार के राज नगर इलाके के रहने वाले सोफ्ट वेयर इंजीनियर 24 साल प्रतीक त्रिखा अशोक विहार से रात करीब 12 बजे एक शादी से वापस आ रहा था कि बाईक पर सवार दो युवकों ने उसे ओवर टेक कर उसकी होंडा सिटी चार कि चाबी मांगी..मना करने पर उन्होंने प्रतीक को गोली मारी ओर गाड़ी लेकर फरार हो गये..गोली बहुत नजदीक से मारी गयी थी..वारदात घर से चंद कदम के दूरी पर हुयी..प्रतीक उसी हालत में में किसी तरह राज नगर में अपनी कोलोनी के गेट पर पंहुचा ओर गार्ड को अपने घर का नंबर बताते हुए सूचना देने को कहा .....उसके
प्रतीक त्रिखा बुजुर्ग बैंक मनेजर सुरेश त्रिखा का एकलोता बेटा था ओर गुडगांवा में एक निजी कंपनी में काम करता था...वह पाने घर का ही नहीं बल्कि पुरे इलाके का लाडला था..इस घट्न के बाद से इलाके में शोक ही नहीं खौफ भी है..जिस तरह सरवती विहार के इस व्यस्त सड़क पर लूटरों ने इस घट्न को अंजाम दिया है वह इसी बात का प्रमाण है कि उन्हें पुलिस ओर कानून का कोई खौफ नहीं...जिस बाईक को लूटेरे छोड़कर भागे है वह भी चोरी कि है...
अपने आप को बचाने के लिए खून से लथपथ प्रतीक किसी तरह अपने घर के नजदीक पंहुचा ओर पुरी हिमत से मोत से लदा..लेकीन हार गया..स्थानीय लोग उसके इस साहस कि तारीफ जीतनी कर रहे है उतना ही रोना पुलिस पर आ रहा है..दिल्ली पुलिस के मुखिया बदले जाने के बाद भी हालत नहीं बदलें है...बहरहाल सरवती विहार थाना पुलिस मामले कि जाँच कर रही है..
Anil Attri Delhi................
No comments:
Post a Comment