Monday, October 25, 2010

अस्पताल से करीब आध किलोमीटर दूर जाकर जंगल में गिर गई ...




बाहरी दिल्ली के नरेला में सत्यवादी राजा हरिश्चंदर अस्पताल के डॉक्टरों ने एक महिला को प्रश्व पीड़ा के दोरान दाखिल करने से मना ही नही किया बल्कि धक्के देकर अस्पताल से निकाल दिया ..महिला दर्द के कारण अस्पताल से करीब आध किलोमीटर दूर जाकर जंगल में गिर गई ...आसपास के बच्चों ने देखा महिलाओं को बुलाया और इस जंगल में महिलाओं ने इस महिला कि डीलिवरी करवाई ...अब अस्पताल परशान जांच कि बात व दोषी डॉक्टर के खिलाफ कारवाई कि बात कर रहा हैं ....
वीo ओo 1
देश कि राजधानी दिल्ली में सरकारी अस्पतालों का हाल क्या हैं ???? ये गरीबों के लिए बनाये गये अस्पताल कितनी गरीबों कि सुनते हैं इनमें होनी वाली घटनाओं से ये साफ हो जाता हैं ...दिल्ली सरकार बड़े बड़े अस्पतालों के दावे करती हैं ..शिला दीक्षित किसी न किसी हेल्थ मेले का उद्घाटन करती रहती हैं ..पर देश कि इस राजधानी में गरीब को अस्पताओं से धक्के देकर निकाल दिया जाता हैं ...और बीच सडक गरीब माओं कि डिलीवरी होती हैं ..जहां माँ व बच्चा दोनों को जान का खतरा ..आज फीर दिल्ली में ऐसी ही घटना घटी जिसमें एक सलमा नाम कि गरीब माँ को धक्के देकर अस्पताल ने बाहर धकेल दिया ..महिला नरेला कि ही रहने वाली हैं .दर्द से तद्फ्ती महिला को कोई चारा नही दिखा ..कोई सुनने वाला नही तो ये माँ वापिस घर कि तरफ रोते हुई निकली महिला दर्द के कारण अस्पताल से करीब आध किलोमीटर दूर जाकर जंगल में गिर गई ...आसपास के बच्चों ने देखा महिलाओं को बुलाया और इस जंगल में महिलाओं ने इस महिला कि डीलिवरी करवाई ...
बाईट - लक्ष्मी ( चस्म्दीद ..सहायता करने वाली महिला ..पहचान लाल साडी में ..) टेक्स्ट - घास में चिल्ला रही थी दीदी बचाव दीदी बचाओ पहले तो हम डरे ..फीर बोली दीदी दरो मर मेरे को पेट दर्द हैं हम लोग गये लाये ..मरने वाली हूँ ..कह रही रही थी चाय लाकर दी कपड़े लाये पर्दा किया वहां डीलिवरी कराई ...
लोगों ने जब इस घटना को आँखों से देखा तो रहा नही गया तो लोगों ने सडक पर आकर हंगामा किया ..अस्पताल पर भी नारेबाजी कि और आखिर अस्पताल को माननी पड़ी ..CATS कि गाडी बच्ची व माँ को उसी अस्पताल ले आई .अब अस्पताल परशान मामले कि जांच व दोषी डॉक्टर्स के खिलाफ कारवाई कि बात कह अपनी खाल बचा रहे हैं ..मामला मीडिया में आया तो डोक्टर साहब जांच व कारवाई कर रहें हैं वरना इनके आका भी वहीं करते जो इनके निचे के डॉक्टरों ने किया ..
बाईट - डॉक्टर राजीव रंजन - टेक्स्ट - हम जांच करेगे ..दोषी पर विभागीय कारवाई होगी ..गलती कि हैं ..
वी ओ 0 3
अब तक अस्पताल ने साफ पुष्टि तो नही कि पर सुषमा राजपूत नाम कि एक दोतर को निलम्बित करने कि बात जरूर सामने आ रही हैं ..अब बच्ची व माँ दोनों सुरक्षित हैं ..लेकिन प्रश्न ये उठता हैं कि वापिस भगाने वाला अस्पताल इस माँ व बच्ची कि कितनी केयर कर पायेगा ????????????????
अनील अत्री दिल्ली ...

No comments:

Post a Comment