Thursday, October 21, 2010
कॉमन वेल्थ खेल ख़त्म..पुलिस ओर अपराधियों का खेल शुरू...
कॉमन वेल्थ खेल ख़त्म..पुलिस ओर अपराधियों का खेल शुरू...रोहिणी सेक्टर 18 में दिन दहाड़े में रोड के एक फ्लेट को चोरों ने बनाया निशाना...दरवाजे का लोक तोड़कर करीब 7 लाख की चोरी...एयर होस्टेस, मंत्रालय ओर वी.एस.एन.एल. में अपने काम पर गया था परिवार ..घर में मौजूद युवक केवल एक घंटे के लिए दीवाली की खरीदारी करने घर से निकला था..
वी-ओ-1
रोहिणी सेक्टर 18 के इस फ्लेट की हालत बता रही है की यहाँ भी चोरों ने अपना चमत्कार दिखाया है..घर में रहने वाले चार लोग अच्छे पदों पर है..कोई एयर होस्टेस है तो कोई मंत्रालय में अधिकारी..कोई वी.एस.एन.एल में काम करता है तो निजी कंपनी में..सभी अपने अपने काम पर गये थे..थाई एयर लाइन में एयर होस्टेस ख्याति शर्मा का भाई भुवन की आज छुट्टी थी..वह दीवाली के लिए अपनी माँ को फोन कर खरीददारी करने के लिए केवल एक घंटे के लिए घर से निकला था..ओर जब वापस आया तो देखा की घर का ताला टूटा है ओर पुरा सामान बिखरा है...आलमारियों के ताले टूटे है..चोर नगदी. ज्वेलरी ओर कीमती सामान सहित करीब 6 से 7 लाख का सामान ले उड़े...
बाईट---आशा शर्मा ( घर की मालकिन )
( हम सभी काम पर गये थे...घर में लड़का था आज उसकी छुटी थी..वह दीवाली के लिए खरीदारी करने घर से १२ बजे निकला था ओर जब वापस आया तो देखा ताला टूटा है...सामान बिखरा है...डेढ़ लाख नगद..ज्वेलरी ओर कैमरा जैसे सारे कीमती सामान ले गये..करीब ६ से ७ लाख रुपये का सामना ले गये..)
वी-ओ-2 रोहिणी के मैन रोड पर स्थित फ्लेटों की इन सीढियों से चोर आस पास के लोगों से बेपरवाह बेधड़क ऊपर चढ़े ओर बाहर का दरवाजा तोड़ दिया ओर आराम से पुरे घर के तलाशी ली..भीड़ भाड़ वाले इस इलाके में हुयी इस चोरी से लोग खासे खफा है..इन फ्लेटों के आसपास चोर ओर लूटेरों आये दिन ऐसी वारदातों को अंजाम देते है..यही की रहने वाली कमलेश शर्मा की का परिवार गाड़ियों से हाथ धो बैठा ...एक चोरी हुयी तो दूसरी इनोवा चाकू के दम पर लूट ली गयी....
बाईट----स्थानीय महिला
( हमारी यहाँ सितम्बर से अब तक दो गाड़ियाँ चोरी हो चुकी है...एक घर के सामने से चोरी हुयी इनोवा को दो लोग ड्राईवर से चाकू की नोक पर लूट ले गये...)
वी-ओ-3 रोहिणी अपराधियों के खास निशाने पर रही है..लेकीन कॉमन वेल्थ खेलों के दौरान चोरो के ऐसे चमत्कार दिखने कम हो गये थे..लेकीन खेल ख़त्म होते ही चोर सिपाही का खेल शुरू हो गया है..रोहिणी का शर्मा परिवार बड़े अरामन से दीवाली की तैयारी में जुटा ही था की चोरो ने दीवाली की खुशियों पर पानी फेर दिया...
अनील अत्री दिल्ली ...........
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment