शेरा के स्वागत में दिल्ली दिल से लगी है...आज सुबह जब शेरा अशोक विहार अग्रसेन स्कूल पंहुचा तो बच्चों का उत्साह देखने वाला था..पुरे स्कूल को बच्चों ने मन से सजाया था...हर तरफ उसकी तवीरें बनाई गयी थे...बच्चे शेरा से हाथ मिलाने को आतुर थे..लेकीन भीड़ इतनी थी कि सबकी किस्मत में शेरा से मिलाना हाथ मिलाना या तस्वीर खचवाना नहीं था..स्कूल में कॉमन वेल्थ खेलों से जुड़े जानकारियां देती पेंटिंग्स लगाई गयी थे...इस अवसर पर पहुचे हाकी टीम के पूर्व कप्तान ओर नामी खिलाडी मौजूद थे...उन्हें स्कूल कि ओर से हाथ से बनाई गयी पेंटिंग भी दी गये...खिलाडियों ने कहा के वे कॉमन वेल्थ खेलों का हिस्सा बने..उनमें भाग ले या फिर देखने जरूर पहुचे.. आज सुबह से ही अशोक विहार के महाराजा अग्रसेन स्कूल में खासी रौनक थी...बच्चों ने स्कूल को पुरे मन से सजाया था...के गेट क्या दीवारे...हर ओर शेरा कि तस्वीरे..यहाँ तक कि नोटिस बोर्ड पर भी शेरा ही नजर आ रहा है...बच्चों में गजब का उत्साह था...जैसे ही शेरा स्कूल पंहुचा बच्चे ख़ुशी से झूम उठे...संगीत के साथ स्वागत गान...मंच के सामने बच्चे इतनी तादाद में थे कि इंच भी जगह नहीं थी..चार मंजिला ईमारत पर जहा भी नजरें जायें..बच्चे हाथ हिलाकर शेरा का अविवाधन कर रहे थे..बच्चों से मिलकर शेरा भ झूम रहा था..वे शेरा से मिलकर हाथ मिलाना छह रहे थे..उन्हें तसवीरें दे रहे थे..जो बच्चे शेरा से मिल लिए वे खुशकिस्मत थे..जो नहीं मिल पाए वे मायुश थे...छोटे छोटे बच्चे तो शेरा को अपने घर बुलाना चाहते थे.. इस अवसर पर होकी टीम के पूर्व कप्तान अजीतपाल सिंह ने भी बच्चों अपील कि वे खेल देखने जरूर जाये..जिस भी रूप में हो खेलों में भाग जरूर ले..बच्चों के बीच इतना उत्साह देख स्कूल मैनेजमेंट भी इतना उत्साहित था कि उसके पास शब्द नहीं थे...शेरा उनके बीच आया इससे भी बड़ी बात यह थी कि उनके स्कूल के कई बच्चे वेलकम शेरामैनी में भाग ले रहे थे.. मौहोल देखकर कहा जा सकता है कि दिल्ली अब सब कुछ भूलकर कॉमन वेल्थ खेलों कि तैयारी में जुटी है..बच्चों के मन में शेरा का आकर्षण इतना है कि वह कॉमन वेल्थ खेलों के प्रति भी उत्सुक हो रहे है...ओर ये घर जाकर अपन माता पिता से भी इस बारे में पूछेगे...ओर दिल्ली एक दो दिन में ही कॉमन वेल्थ खेलों के रंग में रंग जाएगी.. Anil Attri Delhi .............
No comments:
Post a Comment