Thursday, September 16, 2010

बंदूक कि नोक पर व्यापारियों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे



दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिला कि स्पेशल स्टाफ टीम ने दो रोबर्स को धर दबोचा जो बंदूक कि नोक पर व्यापारियों को निशाना बनाकर लूटपाट करते थे ..ये दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं ..इन्हें शालीमार बाग़ एरिया से धर दबोचा इनके पास से दो चोरी कि बाइकें बरामद कि हैं ..और चार लूट के केस हल हुए हैं ...इसके साथ दो इनके साथी भी पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं जो रेकी करके इन दोनों लूटेरों को ये सुचना देते थे कि कोन व्यापारी किस टाइम कितने पेशे लेकर किस रास्ते जाएगा ...अब ये लूटेरे सलाखों के पीछे हैं ..
ये दोनों शख्श हैं उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में व बाहरी दिल्ली में लूटपाट को वारदातों को अंजाम देने वाले ...ये हैं अनीस गेंग ..ये शख्श अनीस व राजेंदर उर्फ बब्बन हैं ....अनीस इसी इलाके के आदर्श नगर के रामेश्वर नगर कि गली नबरएक में रहता हैं ..राजेंदर उर्फ बब्बन करावल नगर का रहने वाला हैं ..अनीस आजादपुर मंडी में काम करता था और बब्बन नोयडा अथोरती में काम करता था इन लोगों ने जल्दी से ज्यादा पेशे कमाने के लिए शोर्ट कट रास्ता अपनाया और ये गेंग बनाकर लूटपाट शुरू कर दी ..इनके दो साथी पहले पता लगाते कि कोन व्यापारी कितने पेशे लेकर किस रास्ते से किस टाइम जाता हैं ..और उसके बाद ये व्यापारी से रिवाल्वर कि नोक पर लूटपाट करते ..पुलिस ने एक खुफिया सुचना के आधार पर इनकों एक चोरी कि बाइक पर शालीमार बाग़ एरिया में पिकेट लगाकर धर दबोचा ..इनके पास से दो चोरी कि बाइकें बरामद हुयी हैं ..बाकी कि बरामदी के लिए पुलिस इनसे पूछताछ कर रही हैं ..इससे पुलिस ने गत नो सितम्बर को हुई केशवपुरम कि लूट को सुलझा लिया ..इस लूट को इन दोनों ने ही अंजाम दिया था ..मोरया इन्क्लेव , के एन काटजू मार्ग व पटेल नगर थाना एरिया में भी इन लोगो ने लूट कि थी ..
अब दिल्ली पुलिस ने इनकों को धृ दबोचा पर इस तरह कि कई गेंग दिल्ली में सक्रिय हैं उन सबकों काबू करना दिल्ली पुलिस के लिए एक चुनोती हैं ..अब पुलिस बिजनिसमेन लोगों से ये भी अपील कर रही हैं कि वो अपने ज्यादा कोंफिड़ेंसल वर्कर को ही अपने पेशे का भेद दे और कोशिश हो कि चेक से पेमेंट हो तो कुछ हद तक ऐसी वारदातें कम हो सकती हैं ..
बेशक पुलिस ने इनकों धर दबोचा हो पर अबी लूट कि बरामदगी पूरी पुलिस नही केर पाई हैं ..पूरी रिकवरी करना अब पुलिस के लिए एक चुनोती हैं ..और बाकी बाइकर्स को पकड़ना पुलिस के लिए एक चुनोती बनी हुई हैं ..
अनिल अत्री

No comments:

Post a Comment