Monday, September 13, 2010
नशा ओर रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है...
आये दिन होने वाले हादसों के बावजूद भी नशा ओर रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है...बीती रात भी सराय रोहिला एरिया में चोकी नंबर दो के पास नशे में धुत्त स्टीम कार ड्राईवर ने मोटरसाईकल पर सवार दो लोगों को पीछे से टक्कर ही नहीं मार दी बल्कि ताकर मार कर भागने के चक्कत में कार डीवाईडर पर चढ़ा दी...कार चालक इतन नशे में था कि उससे ठीक से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था....शायद उसे नहीं मालूम था कि उसने क्या कर दिया..यही कारण था कि वह सब को धमका भी रहा था..यह देख लोगों ने उसकी धुनाई भी कर दी...यह तो किस्मत अच्छी थी कि पास ही पुलिस पिकेट थी..पुलिस तुरंत वाहन पहुची ओर चालक को बच लिया...पुलिस दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले गयी...
इस कार कि यह हालत लोगों ने बनाई है...केवल इस कार कि ही नहीं इस कार में सवार इन जानब कि भी लोगों ने पीटा है...यह तो इनकी किस्मत अच्छी थी कि पास ही पुलिस पिकेट थी लिहाज़ा पुलिस भी उसी समय पहुच गयी...ओर इसे बचा लिया..लिहाज़ा लोगों के पास इस कार पर गुस्सा निकालने के अलावा कोई ओर रास्ता नहीं है...हलाकि कसूर इस कार का नहीं इसे चलाने वाले ड्राईवर का है...जिसने इतनी शराब पी रखी थी कि उसे गाड़ी का कण्ट्रोल नहीं हो पा रहा था...न स्टेरिंग पर ओर न स्पीड पर...गुलाबी बाग के ठीक पास एक चोराहे पर इसने मोटरसाईकल पर जा रहे अरुण ओर देव नाम के दो लोगों को पीछे थी केवल टक्कर ही नहीं मारी बल्कि दूर तक घसीटकर ले गया...बेकाबी कार इस डिवाईडर से टकरा गयी..ओर ये जनाब पकडे गये...ये कितने नशे में है यह आप इनकी हालत देखर ही अंदाजा लगा सकते है...लोगों का कहना था कि टक्कर मारने के बावजूद भी वह नशे मेन सबको धमका रहा था...
घायलों को तो कुछ लोग तुरंत सुन्दरलाल जैन अस्पताल ले गये..जबकि नशे कि हालत में कार चालक पुलिस कि भी नहीं सुन रहा था...बड़ी मुश्किल से पुलिस उस जिप्सी में डाल कर ले गयी...लोगों के अनुसार इस कार में दो लोग सवार थे...ये नशे में थे...इनकी गाड़ी में शराब ओर शोड़े कि खाली बोतल भी मिली है...सराय रोहिल्ला पुलिस ने यह तो स्वीकार किया है कि वह नशे में था..कार ड्राईवर का नाम उमेश है ओर वह शास्त्री नगर का रहने वाला है...पब्लिक ने इसकी पिटाई कि है.. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है...
Anil Attri Delhi............
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जब इसे रोकने की जिम्मेवारी जिसपर(ट्रेफिक पुलिस) है वो ही नशे में चूर रहते हैं तो ऐसा होता ही रहेगा ...इसमें भ्रष्टाचार के आवारा पैसे से रईस बने रईसजादों का भी हाथ ज्यादा होता है ....
ReplyDelete