Saturday, August 28, 2010

जहाँगीर पुरी इलाके के करीब चार ब्लाक इस सीवर ओर नाले के गंदे पानी में डूब गये है....




दिल्ली कि यमुना में बाढ़ का असर अब यमुना के आस पास के इलेकों में देखने लगा है...यमुना में गिरने वाले नालों को बंद कार दिया गया है जिसके चलते सीवर ओर नालों का पानी रिहायशी इलाकों कि सडकों गलियों में ही नहीं लोगों कि घरों में भी गुसां लगा है....जहाँगीर पुरी इलाके के करीब चार ब्लाक इस सीवर ओर नाले के गंदे पानी में डूब गये है....लोगों का आना जान रहन खाना पीना ओर सोना ही मुश्किल नहीं हो गया है बल्कि बदबू के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो गया..अब इन इलाकों में बीमारियाँ भी फ़ैलाने लगी है....
वी-ओ-१
बाढ़ का असर युमुना के पास वाले इलाको में ही नहीं बल्कि दूर बे इलाकों में भी किस हद तक दीखने लगा है जहाँगीर पुरी कि सड़कों पर एक से ढेढ़ फूट फैला यह गन्दा पानी इस कि बानगी है...यमुना में आयी बढ़ के बाद यहाँ के नाले बंद कार दिया गये तो जहाँगीर पुरी के चार ब्लाक के सीवर ओर नालों का पानी सडकों पर बढ़ गया..यह हालत चार दिन से है...लोगों का आना जान रहन खाना पीना ओर सोना ही मुश्किल नहीं हो गया है बल्कि बदबू के कारण सांस लेना तक मुश्किल हो गया..अब इन इलाकों में बीमारियाँ भी फ़ैलाने लगी है....
बाईट---माया देवी ( स्थानीय निवासी )
( चार दिन से यह हालत है..सिलेंडर वाला सिलेंडर देने नहीं आ रहा...घर में कुछ इंतजाम नहीं है...उल्टियाँ आ रही है... नेता वोट लेने तो आ जाते है लेकीन अब कोई देखने कोई नहीं आ रहा..)
बाईट----शांति (पॉँच दिन हो गये..चार गलियों में पानी आ रहा है...खाना बनाना तक मुश्किल है...सरकार ओर ये बड़े बड़े लोग कुछ नहीं कार रहे..)

वी-ओ-२
यहाँ बरसात का का पानी ओर सीवर व गंदे नालों में मिल गया..सड़कें गलियां यहाँ तक कि घर सब जल्मंग है...सडकों पर एक से तीन तीन फूट पानी है..लेकीन प्रशासन ने लगता है इन्हें भाग्य भरोसे छोड़ रखा है...यदि कुछ दिन यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी यही रही ओर बरसात हुयी तो हालत ओर भी भानकर हो सकते है..
अनील अत्तरी दिल्ली ..............

No comments:

Post a Comment