Saturday, August 28, 2010

ये दिल्ली हैं ...........




बारिश भी बाड ला सकती है...कराला के कुछ इलाकों में ऐसा ही है....कराला के शिव विहार, आनंद पुर धाम, रुपाली कालोनी पिछले ढेढ़ महीने से पानी में डूबी है...बाढ़ जैसे हालत बन गये है...लोगों का अपने काम के लिए अपने घरों से आज ओर बाहर जान बिलकुल बंद हो गया है...यहाँ तीन से चार फूट पानी सडकों ओर गलियों में भरा है...घर का सामान पानी में तैर रहा है लेकीन प्रशासन ने अभी तक सुध नहीं ली है...अब तो यहाँ डेंगू सहित अन्य बिमारियों ने भी दस्तक दे दी है...

वी-ओ-१
ये नजारा कोई बाढ़ प्रभावित इलाके का नहीं बल्कि बाहरी दिल्ली के कराला कि शिव विहार कोलोनी का है...जन जनजीवन पुरी तरह अस्त व्यस्त....जिधर देखो पानी ही पानी...इस पाई में लोग मजबूरी में ही निकलते है...अब इन बच्चों को स्कूल से आना ओर जान ही पड़ता है..लिहाज़ा इनके माता पिता इनका बस्ता सर पर उठाकर चलते है ओर ये बच्चे पानी में अपने जान जोखिम में डालकर...क्योंकि जितना डर उन्हें पानी का है उससे कहीं ज्यादा इस पानी में सांप ओर अन्य जहरीले जीवों का है...क्या सड़क क्या गलियां सब जलमग्न...न घर में आना जाना आसान है है ओर घर में रहना ही संभव....यहाँ सड़क पर कमर तक पानी भरा है...इस कुत्ते को देखिये...यह तो तैर कार निकल रहा है लेकीन यहं रहने वाले लोगों विष्कार महिलाओं ओर बच्चों के बारे में सोचे जिन्हें रोज आना जान पड़ता होगा..करीब ढेढ़ महीन से कराला शिव विहार समेत आनंद पुर धाम ओर रुपाली तीन कालोनियों के करीब 300 घर के लोग इन्ही हालत में जी रहे है..ओर प्रशासन समेत यहाँ के नेताओं को कोस रहे है..

बाईट---इंदु ( स्थानीय महिला )
( शिव विहार कोलोनी में रहती हूँ..यह नेता एक दिन रह लें तो इन्हें पता लग जायेगा...बच्चे स्कूल नहीं जा प् रहे है..)

वी-ओ-2
दरअसल अनाधिक्रत इस कोलोनी में जल निकासी का कोई रास्ता नहीं है....दिल्ली में पिछले समय से लगातार चल रही बारिश के के बाद पानी सडकों पर जमा हो जाता है....पानी मशीनों से निकला जाता है....ओर नालों में डाला जाता है...लेकीन इस बारिश में इतना पानी भर गया है कि नाले नालियां ओर गलियां सब बराबर हो गयी है...ऐसे हालत में आप अंदाजा लगा सकते है कि इन कोलोनियों में रहा कितना मुश्किल होता होगा...अब तो मकान गिराने का ही खतरा नहीं हो गया बल्कि बीमारियाँ भी फ़ैलाने लगी है..इनकी बात पर भरोसा करें तो यहाँ डेंगू इतनी तेज़ी से फ़ैल रहा है कि यहाँ दो लोगों कि मोत भी हो चुकी है...

बाईट--- श्रीमती रम्भा ( स्थानीय महिला )
( सब्जी सामान लेने बाहर नहीं जा पर रहे है...बच्चे बीमार है..दो को डेंगू हो गया है..मकानों कि दीवार गिर रही है..प्रशासन कहता है पम्प लगा लो.वह मिल नहीं रहा है..)
वी-ओ-3
इनकी तकलीफ यह है कि इनकी समस्या पर कोई धन नहीं दे रहा है..आज जब इनके सब्र कि इन्तहा हो गयी तो ये सडकों पर उत्तर आये..ओर कराला रोड जाम कार दिया...ओर जमकर नारेबाजी कि...हालत इतने ज्यादा गंभीर हो गये कि पुलिस के साथ साथ स्थानीय विधायक को भी आना पड़ा..इनके आश्वासन पर ही सड़क को खोला गया...(अम्बीएस में विधायक मनोज शौकीन कि बाईट ) विधायक साहब जो तुरंत निकल लिए..लेकीन हालत को देखते हुयी कहा जा सकता है कि इन लोगों कि मुश्किलें आने वाले चंद दिनों में भी कम हो पाएंगी कहना मुश्किल है..
Anil Attri Delhi ................

No comments:

Post a Comment