Wednesday, September 1, 2010

इस मछर को देखकर लगता हैं कि ये भी कोम्न्वेल्थ के इन्तजार में हैं ..और अपनी तेयारी में लगा हैं ..






इस मछर को देखकर लगता हैं कि ये भी कोम्न्वेल्थ के इन्तजार में हैं ..और अपनी तेयारी में लगा हैं ..कि कब विदेशी खिलाड़ी आये और कब में उन्हें काटूं .. लेकिन जो आये हैं उन्हें काटना इस मछर के भाई बंधुओं ने शुरू कर दिया हैं ..और शायद डेंगू का अपना रिकोर्ड ये मछर जरूर बना लेगें ....ये मछर आराम फरमा रहे हैं एम् सी डी रोहणी जोन के आगे ...लगता हैं ये यहीं से एम् सी डी को चेतावनी दे रहे हैं ...दुसरे इनसे चाँद मीटर कि दूरी पर ही हैं दिल्ली का जाना माना सरकारी अस्पताल बाबा साहब अम्बेडकर हॉस्पिटल ...इन्हें हॉस्पिटल का भी डर नही .....ये यहाँ शुरूवाती बारिस के साथ आये थे ....यहाँ महीनों से पानी ज़मा हैं ....बारिस का साफ पानी हैं मचरों कि भरमार हैं ..ये मछर आम लोगों व मिडिया को तो दीखाई दे रहे हैं पर एम् सि डी को नही .. न ही ये पानी निकाला जा रहा हैं न ही यहाँ दवाई का छिडकाव हो पा रहा हैं ..

दिल्ली में डेंगू व मलेरियां का आतंक .. पूरी दिल्ली कि हर गली में कोई न कोई डेंगू व मलेरिया का शिकार आपको मिल जाएगा .. डेंगू का कहर इतना बड़ा कि विदेशी लोगों को भी उनके देशों ने दिल्ली में डेंगू सावधानी बरतने कि हिदायत दे डाली ...अब कोमान्वेल्थ के ऊपर भी डेंगू का साया छाने लगा हैं ... जो खिलाड़ी दिल्ली में अभ्यास के लिए आये हैं उनको भी डेंगू होना शुरू हो गया हैं ...दो साइकिलिस्ट को तो डेंगू कि पुष्टि तक हो चुकी हैं ....इस सब का कारण हैं जगह जगह जमा पानी ... गंदगी ..... मच्छरों कि भरमार ..यही हाल हैं उत्तरी- पश्चिमी व बाहरी एवं उत्तरी दिल्ली का ..यहाँ जगह जगह गड्डे खुदे हैं .. उनमें अब तक बारिस का पानी जमा हैं जिसे निकाला नही गया और फेल रही हैं बीमारियाँ ........
ये हाल रोहणी का ही नही मोडल टाउन , बुराड़ी , नथुपुरा , इब्राहिमपुर , नरेला , मंगोलपुरी , सुलतान पूरी का भी यही हाल हैं ..यहाँ खुदाई हर जगह कर डाली और गड्डों में पानी जमा हैं ...लार्वा पनप रहा हैं ..लोगों कि जान जा रही हैं पर सरकार व एम् सि डी के कान पर जूं तक नही रेंगी ....

1 comment:

  1. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ।

    जनाब कॉमन वेल्थ के इस खेल में कॉमन हेल्थ को शीला जी
    ने भुला दिया है ....

    कृपया एक बार पढ़कर टिपण्णी अवश्य दे
    (आकाश से उत्पन्न किया जा सकता है गेहू ?!!)
    http://oshotheone.blogspot.com/

    ReplyDelete