Wednesday, July 21, 2010
कॉमन वेल्थ खेल किस कदर कॉमन में के लिए कस्ट का कारन बन रहे है रहे है
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के ठीक सामने बसी पोश कोलोनी की कोठियां में भी भारी मात्र में पानी भर गया है...इन आलिशान कोठियों में रहने वाले लोगो का दर्द है की जब भी बारिश होती है उनका घर से निकला तक बंद हो जाता है..बच्चे स्कूल नहीं जा पाते...स्थिति इतनी गंबीर है की पिछले साल १६ डेंगू के मामले इसी इलाके में मिली थी...इस बार स्थिति इतनी भयावह है की न केवल देंगे के मरीजों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है बल्कि बीमारियाँ फ़ैलाने की भी संभावना लगातार बनी हुयी है....
कॉमन वेल्थ खेल किस कदर कॉमन में के लिए कस्ट का कारन बन रहे है रहे है इन आलीशान कोठियों में भरा बेहिसाब पानी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है...यह नजारा है कॉमन वेल्थ खेलों के लिए बन रहे छत्रसाल स्टेडियम के ठीक सामने मॉडल टाउन-२ का....हर बारिश में इनके अशियानी पानी पानी हो जाते है...कहने को यह दिल्ली की सबसे पोश कोलोनियों में शुमार है...लेकीन बारिश होते ही इनका यह भ्रम टूट जाता है...इस समस्या आज की नहीं बल्कि इनकी माने तो यह समस्या उसी दिन शुरू हो गयी थी जब से छत्रसाल स्टेडियम का काम चल रहा है...इस समस्या के लिए इन्होने हर दरवाजा खटखटाया....स्थानीय विधायक प्रशासन को फोन करते रहे...लेकीन अब इसे इनकी नीयत की कमी कहे या काबिलयत की की आज तक इस समस्या को कोई समाधान नहीं निकला...
यह समस्या उस समय ओर बढ़ गयी जब छत्रसाल स्टेडियम का उद्घाटन हुआ...मॉडल टाउन में जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है..कॉमन वेल्थ खेलों के दौरान कहीं यह खेल न बिगाड़ दे इसके लिए नाले नालियां बनाने का काम शुरू हुआ..लेकीन यह सब इतनी बेतरतीब तरीके से शुरू हुआ की यह समस्या कम होने के बजाये बेतहाशा बढ़ गयी...हालत बढ़ जैसे बन गये...बारिश होते ही यहाँ स्कूल तक बंद हो जाते है...तो बच्चे अपने स्कूल तक नहीं जा पते...सब घर में कैद होकर रह जाते है...
दरअसल मॉडल टाउन इलाके में बन रहे नाले टूकड़ों में बन रहे है..जो कहीं कहीं बनाने से पहले ही कचरे से भर गयी है...जल निकासी की कहीं कोई वावस्था नहीं है.
ANIL KUMAR ATTRI....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment