Friday, July 16, 2010

खोल दी सरकार के काम की गुणवता की पोल ........

राजधानी दिल्ली में मानसून की पहली बारिस ने सरकार के तमाम दावो की पोल खोल कर रख दी... दो दिन पहले आजादपुर इलाके मैं ट्रक रोड पर धसा ....मुखर्जी नगर मैं एक स्कूल बस रोड पर धसी ..और वीरवार देर शाम रोहणी मैं एक डी टी सी बस सडक मैं धस गई और खोल दी सरकार के काम की गुणवता की पोल ........ तस्वीरों में खड़ी यह बस डी.टी.सी.की बस ख़राब बसों टोचन कर वर्कशॉप ले जाया करती है लेकिन आज ये खुदको टोचन करने के लिए किसी क्रेन की रह देख रही है इस बस के गड्डे में फसे होने की तस्वीर को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है की दिल्ली की सड़के राष्टमंडल खेलो के लिए कितनी अच्छी तरह से विदेसी मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है ..... दरसल ये डी.टी.सी. की यह बस रोहिणी डिपो जा रही थी की अचानक ही रिठाला मेट्रो इस्टेसन के पास की सड़क दस गई जिसकी वजा से रोड पर चल रही बस लेफ्ट से पूरी तरह जमीं में जा दसी जिसकी वजा से रोड पर कोई बड़ा हादसा होने से बच गया...गोर तलब है की रिटाला मेट्रो इस्टेसन के सामने विदेसी मेहमानों के लिए फाइव-स्टार होटल भी बन रहा है..ऐसे में दिल्ली की मुक्य मंत्री को सोच लेना चाहिए की क्या हमारी बदोबस्त व्यवस्ता विदेसी मेहमानों का स्वागत बेहतर रूप में कर पायेगी Anil Attri .........

No comments:

Post a Comment