Tuesday, July 13, 2010

बरसात के बाद पानी ने जमीन को भी खोखला कर दिया है...




कॉमन वेल्थ खेलों के लिए चल रहे काम मैं केवल देरी से ही नहीं रहे बल्कि कार्यों में क्वालिटी के कमी के चलते भी लोगों को दिक्कत आ रही है... बरसात के बाद पानी ने जमीन को भी खोखला कर दिया है...जिसमें सडकों पर चल रहे वाहन फस रहे है...छत्रसाल स्टेडियम के पास जीटी रोड पर माल से लदा यह ट्रक रात से ही यूँ ही जमीन में धसा है....इसके एक साईड़ के पहिये इतने गहरे जमीन में फसे है की दोपहर तक भी यह ट्रक निकला नहीं जा सका....मुख्य सड़क जी.टी.करनाल रोड पर इस ट्रक के ड्राईवर ने भारी बरसात इस डर से ट्रक को साईड़ में खड़ा किया था की कहीं यह पानी में फस न जाये....लेकिन जैसे ही इसने साईड़ में ट्रक लगाया की यह ऐसा फस की निकल ही नहीं पा रहा है....
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बड़े बरसाती नाले बनाने के यह काम करीब ढेढ़ साल पहले शुरू हुआ था..छत्रसाल स्टेडियम के ठीक साथ ही नहीं पुरे इलाके में जलभराव की समस्या कहीं खेलों के दौरान खेल खराब न कर दें इसके लिए करोड़ों की लगत से पुरे इलाके में बड़े नाले का काम शुरू हुआ...लेकिन यह काम शुरू क्या हुआ ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है...अब हो रही बरसात के बाद तो यह काम पुरा हो जायेगा इसकी उम्मीद करना ही बेमानी है....जाहिर है ऐसे में कॉमन वेल्थ खेलों के लिए शुरू किये प्रोजेत्क खेलों के लिए ही समस्या नहीं बन जायेंगे बल्कि आम लोगों के लिए आफत भी बन जायेंगे..
अनिल अत्री

No comments:

Post a Comment