Monday, July 5, 2010

बसों और ट्रकों की हवा निकाल दे गयी..






भारत बंद के असर से नोर्थ और बाहरी दिल्ली का हाल बेहाल रहा। रात भर की बारिश के बाद सुबह से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के झुण्ड सडकों पर उत्तर आये... बसों और ट्रकों की हवा निकाल दे गयी..शकूर पुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक डी गयी तो मेट्रो को भी बाधित करने का प्रयाश किया गया...अधिकतर मार्केट बंद रही...इंडस्ट्रियल एरिये भी बंद रहे..पुलिस सडकों पर भारी पुलिस बल ने जाम को खुलवाने का प्रयाश किया तो नेताओं के अगुवाई में कार्यकर्त्ता दूसरी जगह पुहुच गये..जाहिर है बीजेपी ने बहुत ही रणनीति के साथ काम किया और बंद सफल रहा...इस बंद का आम लोगों ने भी समर्थन किया... महंगाई के खिलाफ बंद ने उत्तरी दिल्ली की रफतार रोक दी....रात भर हुयी बारिश के बढ कार्यकर्त्ता सुबह से ही व्यस्त चोरहों पर पहुच गयी और नेताओं के पहुचने का इन्तजार किया बिना है हंगामा शुरू कर दिया...मधुबन चोक पर सुबह आठ बजे ही जाम लग गया...स्थानीय बीजेपी नेता प्रवेश वाही..रेखा गुप्त की अगुवाई में मधुबन चोक करीब तीन घंटा जाम रहा...चाहे वह बस हो या फिर ट्रक सबकी हवा निकल दे गयी....बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र गुप्ता शकूर पुर रेलवे स्टेशन पहुचे जहाँ भारी संख्य में मौजूद कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के एक इंजन और एक लोकल ट्रेन को जबरन रोका...पुरे स्टेशन पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम जमा था...बीजेपी नेताओं का दावा था की बंद के समर्थन में आज आम आदमी का गुस्सा सडकों पर आया है..सरकार को यह महंगाई वापस लेनी ही होगी.. उत्तरी दिल्ली का हर चोराहे पर हंगामा था..जाम था...बुराड़ी, केशव पुरम, वजीर पुर, रानी बाग , रोहिणी इलाके में हर जगह जाम था...प्रीतम पुरा मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो को भी रोकने का प्रयाश किया गया लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक रोक लिया...हलाकि लोग घरों से कम ही निकले लेकिन जो निकले वे कई घटों तक जाम में फसे रहे...लेकिन बावजूद इसके उन्होंने बंद का समर्थन किया...बीजेपी कर्य्कर्तों ने स्कूल बसों तक की हवा निकाल दे..और घंटों बीच चोरहों पर कांग्रेस सरकार दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की...आम आदमीं परेसान भी रहा लेकिन बीजेपी नेताओं का कहना था की यह परेसानी महंगाई से होने वाली परेसानी से बहुत कम है...आम आदमी बंद का समर्थन कर रहा है.. बढ का असर इंडस्ट्रियल एरिये और मार्केट पर भी पुरा दिखा...वजीर पुर में कार्यकर्ताओं का हुजूम ओउर्टर रिंग रोड मुख्य चोक पर करीब एक घंटा जाम लगाये रहा....भीड़ भारी पुलिस बल के भी काबू नहीं आ रही थी..इलाके के डीसीपी खुद मोके पर पहुचे और जाम को खुलवाया..इसकी बाद भीड़ मार्केट और इंडस्ट्रियल एरिये में घुस गयी...यहाँ की अधिकतर दुकाने बंद थी...सडकों पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कहीं कहीं दक्का मुक्की की भी खबरें आयी..लेकिन गनीमत यह रही की वाहनों या दुकानों में किसी तरह की तोड़फोड़ कहीं नहीं हुयी... बीजेपी का यह बंद यदि सफल रहा तो इसका कारण यह भी रहा की इसका समर्थन महंगाई से त्रस्त आम आदमी ने भी किया...हलाकि इससे आम आदमी को खीस परेसानी भी हुयी.
अनिल अत्री

No comments:

Post a Comment