श्रीमान जी वर्तनी नही केवल भाव देखिये ...इंडिक में लिखते हें अशुधियां जरूर होती हें ..........
बुराड़ी की सड़कें पिछले दस सालों से अपनी बदहाली पर आँसु बहा रही है...बुराड़ी बाईपास से लेकर अलीपुर को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क पर गुजरने वाले हजारों राहगीरों को यह सड़क रुला देती है...इस सड़क से छोटे बड़े करीब दो दर्जन गांव जुडें है...जिनके लिए यह सड़क जी का झंझाल बनी हुयी है...इस सड़क पर बसें कम बाईपास के जाम से बचने के लिए लोडेड ट्रक ज्यादा गुजरतें है..सड़क कि हालत ऐसी है कि ऑटो ओर टेक्सी वाले यहाँ आने को तैयार नहीं होते...स्थानीय जनप्रतिनिधि आये दिन करोड़ों रूपये कि योजना के पास होने का सब्ज बाग दिखाकर चुनाव जीतते है लेकिन आज तक हुआ कुछ भी नहीं...स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए यह सड़क सियासत का अखाडा बनी हुयी है..
बुराड़ी के करीब दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाली नत्थू पुरा बुराड़ी कि यह मैन रोड पिछले 10 सालों से बनाने कि बात जोह रही है...यह सड़क बुराड़ी कि जीवन रेखा कहीं जाती है...जिसने यहाँ के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है...बसें यहाँ से गुजरने से बचाती है तो ऑटो ओर टेक्सी चालक यहाँ आने से इनकार करतें है...आने जाने के लिए यहाँ के लोग आरटीवी पर निर्भर है...जिनमें यात्रा करना जान जोखिम में डालने के बराबर कहा जाता है...ओर जो लोग अपने वाहनों का इस्तेमाल करतें है उनकी इन टूटी फूटी सडकों के कारण जल्द ही मैकेनिक का पास पहुच जाते है...पिछले दस सालों में कांग्रेस ओर बीजेपी दोनों के विधायक ओर निगम पार्षद जीतकर आये गये..लेकिन किसी कि भी प्राथमिकता में यह सड़क नहीं रही...
बाईट---आशा शर्मा
( यहाँ बीजेपी के भी नेता आये ओर कांग्रेस भी सत्ता में आयी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ..इस सड़क से रोज विधायक भी गुजरते है लेकिन उन्हें भी नहीं लगता कि इस सड़क का कोई सुधार करें...इसका जल्द से जल्द कोई सुधार कराया जाये..)
बाईट---प्रदीप कुमार ( सफ़ेद कमीज में )
( यह रोड दस सालों से टूटा हुआ है..स्थानीय नेता करोडो रूपये के योजना पास होने का नारा रोज लगते है लेकिन वह पैसा कहाँ जाता है पता नहीं..कोई ऑटो ओर टेक्सी वाला यहाँ आने को तैयार नहीं होता...गाड़ियाँ टूट जाती है...)
इस सड़क सड़क पर बसे कम भारी ट्रक ज्यादा गुजरतें है...जीटी करनाल रोड के जाम से बचने के लिए ट्रक इसी रूट का इस्तेमाल करतें है...जिसके कारण इसकी हालत ओर भी ज्यादा खराब हो गयी है....चुनावों में यह सड़क एक मुद्दा भी होती है....अब ये इस समस्या को कितनी गंभीरता से लेते है विधायक से ऑफिस के ठीक सामने खुदे इस गड्डे को देखकर समझा जा सकता है...यह खतनाक गड्डा कई दिनों से यूँ ही खतरनाक स्थिति में खुला पड़ा है..ओर विधायक साहब यहाँ पुरे दिन बैठते है...लेकिन उन्हें कभी कोई परेसानी नहीं हुई...( गड्डे ओर विधायक के बोर्ड लगे ऑफिस का विसुअल ) यहाँ के विधायक से लेकर सांसद तक इस सड़क पर करोड़ों कि योजना पास होने का एलान कर वह वही लूटतें है....ओर एक दूसरे पर इस समस्या पर सियासत करने का आरोप लगते है..
बाईट---श्री किशन त्यागी ( विधायक बुरारी )
( यहाँ कांग्रेस के सांसद रोज आकर करोडो रूपये पास होना का एलान कर जाते है...लेकिन आजतक हुआ कुछ भी नहीं..उनकी दखल बुराड़ी में इतनी ज्यादा है कि उन्हें सांसद का चुनाव नहीं विधानसभा का चुनाव लड्लाना चाहिए था..)
बाईट--बिमला त्यागी ( निगम पार्षद )
( हमने 24 करोड़ 76 लाख रूपये कि योज्जना पास कराई है..जल्द ही काम हो जायेगा..)
यही वादे ओर आश्वाशन यहाँ के लोगों को रोज सुनाने को मिलते है...लेकिन हकीकत के धरातल पर कुछ होता नजर नहीं आता..अब मानसून भी दस्तक देने वाला है..जाहिर है ऐसे में इस सड़क का निर्माण नहीं हो सकता...फिर भी ये जनता को झूठे सपने देखा रहे है...कॉमन वेल्थ खेलों के दौरान बेशक दिल्ली में करोडो रूपये के विकाश कार्यों का ढोल बजाय जा रहा है..लेकिन उसकी थाप बुराड़ी में निकट भविष्य में भी कभी सुनाई देगी इसकी संभावना यहाँ के लोगों को कम ही नजर आती है..
ANIL ATTRI ..
the corrupt engineer are solely responsible for this
ReplyDeleteनोर्थ वेस्ट दिल्ली में सड़कों के नाम पड़ घोटाले ही घोटाले हैं ,इनकी अगर ईमानदारी से जाँच हों तो कई बड़े नाम और जनप्रतिनिधि तिहार के अन्दर जा सकते हैं |
ReplyDelete