Sunday, March 7, 2010
World Record..कुछ लोगों में अलग करने का एक जज्बा होता है...ऐसे लोग धन , समय , कष्टों की परवाह नहीं करते...
कुछ लोगों में अलग करने का एक जज्बा होता है...ऐसे लोग धन , समय , कष्टों की परवाह नहीं करते...इनकी तो एक ही धुन होती है कुछ अलग करना रिकोर्ड बनाना.... ऐसी ही धुन वाले एक शख्स हैं जो उत्तरी - पश्चिमी दिल्ली के धीरपुर मुखर्जीनगर इलाके में रहते हैं....जिनकी उम्र 68 साल और जिनके गीनीज बुक और लिमका बुक में दर्ज हैं 22 रिकोर्ड...और फिलहाल में भी बना रहे हैं रिकोर्ड और दिल्ली का ही नही पूरे भारत का नाम संसार में चमका रहे हैं......इस शख्स ने अपने पूरे शरीर पर गुदवा लिये हैं 210 ( दो सो दस ) देशों के राष्टीय ध्वज के टैटू वो भी नाम के साथ...और 150 ( एक सो पचास ) देशों के मैप वो भी टैटू के रुप में शरीर पर गुदवाये....और बनाया वर्ड रिकोर्ड....इसके अलावा 30,965 कि.मी. बिना रुके 1001 धंटे स्कुटर चलाने का रिकोर्ड..... सबसे लम्बी दूरी का पीजा डिलवरी का वर्ड रिकोर्ड जो ये नई दिल्ली से सन फ्रेसिकों यू एस ए में डिलिवर करके आये.... और भी दर्जनों रिकोर्ड हैं दिल्ली के इस शख्स की झोली में.... वी0 ओ0 1 इन्हें देखकर आप सोच रहे होगें ये कोई जोकर हैं , पागल हैं , कारटुनिष्ट हैं यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं ये न तो पागल हैं न जोकर हैं और न ही कोई कार्टुनिष्ट .... ये हैं एक बड़ी शख्शियत जिस पर हमें गर्व होना चाहिये....ये शख्स हैं 68 वर्षिय गीनीज रिषी .... सुगर के मरीज , उच्च रक्तचाप , हो चुकी है एक बड़ी बाईपास सर्जरी....... उम्र से बुजुर्ग पर हौसले एकदम जवान....1980 से शुरु किये थे रिकोर्ड बनाने आज भी बना रहे हैं वर्ड रिकोर्ड... इनके शरीर पर दिखाई देने वाले ये हैं टैटूज .... गीनीज रिषी ने अपने पूरे शरीर पर गुदवा लिये हैं 210 ( दो सो दस ) देशों के राष्टीय ध्वज के टैटू वो भी नाम के साथ...और 150 ( एक सो पचास ) देशों के मैप वो भी टैटू के रुप में शरीर पर गुदवाये....और बनाया वर्ड रिकोर्ड........इसके अलावा 30,965 कि.मी. बिना रुके 1001 धंटे स्कुटर चलाने का रिकोर्ड..... सबसे लम्बी दूरी का पीजा डिलवरी का वर्ड रिकोर्ड जो ये नई दिल्ली से सन फ्रेसिकों यू एस ए में डिलिवर करके आये.... और भी दर्जनों रिकोर्ड हैं दिल्ली के इस शख्स की झोली में.... संसार की सबसे लम्बी वील (Will ) जिसके 489 पेज हैं इन्हीं की है.... संसार की सबसे छोटी कुरान देखिये ये 18.5 सै.मी.लम्बी व 18 सैं.मी.चौड़ी इन्हीं के पास है....अपने बेटे की शादी में भी इसने रिकोर्ड बना डाला वो भी सबसे छोटे इनविटेशन कार्ड का ..इस तरह देखिये इसके मकान की दिवारे वर्ड रिकोर्ड के सर्टिफिकेटों ने ढक ली .... ( दिवारों पर सर्टिफिकेटों के टंगे होने के विजुअल हैं..) अब जो 2011 की गिनीज बुक आ रही है उसमें इन्हें अपने आठ से दस रिकोर्ड आने की पुरी पुरी उम्मीद है...और लिमका बुक ओफ रिकोर्ड जो अभी मार्च के महिने में ही आने वाली है उसमें भी 12 से 14 रिकोर्ड गिनीज रिशि के आने की पुरी पुरी सम्मभावना हैं..... बाईट - गीनीज रिशि ( ये सब बाईट में बोला हैं....अब जो 2011 की गिनीज बुक आ रही है उसमें इन्हें अपने आठ से दस रिकोर्ड आने की पुरी पुरी उम्मीद है...और लिमका बुक ओफ रिकोर्ड जो अभी मार्च के महिने में ही आने वाली है उसमें भी 12 से 14 रिकोर्ड गिनीज रिशि के आने की पुरी पुरी सम्मभावना हैं.....आदि....) वी0 ओ0 2 अब बात करते हैं इनके शरीर पर गोदे गये इन टैटूज पर ..गीनीज रिषी ने अपने पूरे शरीर पर गुदवा लिये हैं 210 ( दो सो दस ) देशों के राष्टीय ध्वज के टैटू वो भी नाम के साथ...और 150 ( एक सो पचास ) देशों के मैप वो भी टैटू के रुप में शरीर पर गुदवाये....इस काम में इनकों तकलीफ भी होती हैं.... धर वालों को भी एतराज होता है.... हाथ हो , चाहे सिर, चाहे चेहरा , चाहे पेट पुरे शरीर को टैटुओं से गुदवा डाला .... इसकी पत्नी चाहती है कि ये चेहरे पर टैटू न बनवाये.. जो बने हैं उन्हें किसी भी तरह लेजर से हटवा ले..... इनके बनवाने में इनका ढेड लाख रुपया भी खर्च हो चुका है.... ये टैटू बनवाने के बाद इन्हे करीब दस दिन आराम करना पड़ता है... सूजन भी रहती है.... अब इन्होंने ओरलेनड यू एस ए को भी रिकवेस्ट लिखि है कि मरने के बाद मेरी बोडी ओरलेनड यू एस ए को डोनेट हो और शीशे के ऐसे ताबुद मे रखें की वो पाँच सो सालों तक भी खराब न हो और लोग उसे देखें.. इनके चेहरे पर अभी थोड़ी जगह बची है ये चाहते हैं कि कोई बड़ी कम्पनी चाहे तो यहाँ अपना विज्ञापन बना सकती है उसका 2 (दो) इंच का एक मिलियन डोलर लूंगा जिसका आधा हैती के गरीब बच्चों को दूँगा आधा प्रधानमंत्री राहत कोष में.. मैं एक पैसा भी नहीं रखुँगा...... बाईट - गीनीज रिशि ( ये सब बाईट में बोला हैं....) वी0 ओ0 3 ऐसे गीनीज रिशि को जिसमें ऐसा जज्बा हो हम सलाम करते हैं.... अनिल अत्री आप ने देखा दिल्ली का शख्स गीनीज रिषी और उसके रिकोर्ड... अब हम आप को बताएंगे इन टैटूओं को गोदवाना कितना जोखीम भरा है...वो भी इतनी मात्रा में...इनको गुदवाने से हो सकता है आपको इनफेक्शन.... आ जाती है सूजन .... एलर्जी भी हो जाती है.....फिर ये तो .... सुगर के मरीज , उच्च रक्तचाप , हो चुकी है एक बड़ी बाईपास सर्जरी....... बावजूद इसके इतनी हिम्मत... वी0ओ0 1 खुद इनके डॉ तक इनकी हिम्मत के कायल हैं... ओर इनके रिकोर्डों से खुश हैं.... ये डॉ इनका टैटू गुदवाने के तुरन्त बाद इलाज करते हैं ये इनके धरलु डॉ हैं..इनका मानना है कि गिनीज रिषि ने इनकी सलाह पर थोड़े थोड़े करके टैटू बनवाये हैं...इस कारण कम तकलीफ हुई... इनको टैटू बनवाने के बाद 15 दिन आराम की जरुरत होती हैं.... एन्टीबायोटीक दवाईयाँ लेनी पड़ती हैं....दो से तीन दिन पानी से परहेज रखने पड़ते हैं.. सूजन भी सात दिन तक रहती है.... बाईट - डॉ डी.सी.अग्रवाल ( गले में थर्मामीटर ) वी0 ओ02 ये टैटू एक विदेशी स्टुडियो के साथ साथ दिल्ली के छ टैटू कलाकारों ने बनाये हैं.... ( बनाते हुये विजुअल हैं..) अब प्रीतमपुरा के इस टैटू सटुडियो वाले का कहना है कि मैं टैटू बना रहा हूँ और इनका रिकोर्ड बन रहा है इसके साथ साथ मेरा भी रिकोर्ड बन रहा है कि मेरे बनाये टैटू रिकोर्ड बना रहे हैं...इस कारण दिल्ली के टैटू स्टुडीयो वाले भी खुश हैं...खुद टैटू स्टुडियो वाले भी ये बात मानते है. कि ज्यादा टैटू से खुन का लोश होता है.... बाइट - करण सिन्धु ( Punk Tatto Studio Pritampura ) वी0ओ0 3 अब कालोनी के लोग भी इनकी सफलता से बाहद खुश हैं...जब इनका रिकोर्ड बनता है. ये लोग इन्हे. साथ लेकर कालोनी का चक्कर ढोल नगाड़ों के साथ लगाते हैं और लडडू बाँटकर खुशी मनाते हैं..इस कारण यहाँ के लोगों का कहना है कि वे इनकी हर संभव सहायता के लिये तैयार रहते हैं.... बाईट - हरकिशन सिंह ( स्वेटर में- पड़ोसी ) वी0ओ0 4 इन लोगों का मानना है कि इन्होंने टैटू क्या और भी काफी कारनामे किये हैं जितने गिनाये जाये उतने कम ...आगे भी इनकी कई प्लानिंग हैं...हमारा एक पड़ोसी यहाँ तक पहुँचा इससे हम बहुत खुश हैं... बाईट - गुरबख्श सिंह ( पड़ोसी - काली शर्ट में) वी0ओ0 5 अब कुछ लोगों ने मिलकर इनके नाम पर एक संस्था बना ली है जो लोगों को वर्ड रिकोरडों के लिये मार्गदर्शक का काम करेगी .. ये संस्था लोगों को जागरुक करेगी ....आम आगमी ये नहीं जानता कि रिकोर्ड बनाने के लिये कहाँ जाये कैसै कहाँ अप्लाइ करें लेकिन उसमें काबलियत होती है...ऐसे लोगों की मदद के लिये बनाई Gunnis Rishi Whole Is The Fame ... जो भी भारतीय रिकोर्ड बनाना चाहता है वो इस संस्था से संपर्क कर सकते हैं.... बाईट - वी0 के0 शर्मा ( प्रेजिडेंट Gunnis Rishi Whole Is The Fame NGO ) वी0ओ0 6 भारत के खाते मे इतने रिकोर्ड डालने वाले गिनीज पर हमें नाज है और हम इनके जज्बे को एक बार फिर सलाम करते हैं... अनिल अत्री
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ये भी एक जज़्बा ही है...
ReplyDeleteMagnificent web site. A lot of useful info here. I am sending it to several pals ans additionally sharing in delicious.
ReplyDeleteAnd naturally, thank you in your effort!
Here is my webpage: http://www.erovilla.com/