Tuesday, March 9, 2010

दोनों की डेड बोडी को संजय गाँधी अस्पताल की मोर्चरी मै भेज दिया गया है ......





बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके मै एक तेज गति से जा रही कार टायर फट जाने से बलनस बिगड़ जाने के कारण कार पेड़ से जा टकराई ... कार की गति इतनी तेज थी की कार मै सवार दो चचेरे भाइयों की मोके पर ही मोत हो गई ... ये दोनों भाई छातर थे जिनमें एक बगलूर इंजीनियरिंग कर रहा था तो दूसरा दिल्ली मै बारहवी का स्टुडेंट था ......दोनों की डेड बोडी को संजय गाँधी अस्पताल की मोर्चरी मै भेज दिया गया है ......
इसी गाडी मै सवार थे सुमित व अनुज नाम के ये दोनों भाई ...सुमित बगलूर इंजीनियरिंग कर रहा था व अनुज यही दिल्ली मै बारहवीं का छातर था ... ये दोनों सुबह करीब साडे दस बजे अपने घर पंजाब खुर्द जो बाहरी दिल्ली के कुत्ब्गड़ एरिया मै आता है से कार लेकर निकले और कंझावला के पास इनकी गाडी का पिछ्ला टायर फट गया और कार की गति इतनी तेज थी की वो संभल नही सकी और इसी पेड़ से जा टकराई आप खुद ही देखिये गाडी का ये हाल इस खतरनाक टक्कर मै दोनों चचेरे भाइयों की मोके पर ही मोत हो गई ... कंझावला पुलिस मोके पर पहुची और दोनों की डेड बोडी को मंगोलपुरी के संजय गाँधी अस्पताल मै भेज दिया ......दोनों की उम्र बीस साल के आसपास है .....अब पूरा परिवार सदमे मै है ...
बाईट - बिजेंदर ( मृतक के दादा )- बाईट टेक्स्ट - पढते थे दोनों एक गाव मै एक बंगलौर एक सुमित एक आनुज है ....
तिलक राम ( मृतक के चाचा- पहचान सिर पर कपड़ा बांधे हुए ) - पंजाब खोड़ से कुताब्गद जा रहे थे कुछ कह नही सकते अकेले निकले थे क्या किस काम जा रहे थे ..........
अब एक परिवार के दोनों चिराग इस दुर्घटना ने बुझा दिए और इन छात्रो ने जो सपने संजोये थे वो बिच रास्ते ही छुट गये ....अब प्रशन ये भी उठता है की ज्यादा तेज गति से गाडी चलाना कितना खतरनाक है इस गाडी की गति कितनी तेज होगी ये बात परखच्चे उडी ये गाडी बता रही है ........अब कंझावला पुलिस मामले की तफसीस कर रही है की असली कारण क्या है गाडी की स्पीड क्या रही होगी ....
ANIL ATTRI

No comments:

Post a Comment