Friday, March 12, 2010

जब आग बुझाई गई तो कार से एक लाश बरामद हुई।


Click for Video on Play.... दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके में एक सेन्ट्रो कार में अचानक आग लग गई। लेकिन जब आग बुझाई गई तो कार से एक लाश बरामद हुई। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि कार में लाश पहले से रखी हुई थी या कार में आग लगने के बाद उसमें मौजूद शख्स जिंदा जल गया। ये सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि लाश कार की पिछली सीट पर मिली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।पीतमपुरा स्थित गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के समीप खाली प्लॉट में संदिग्ध हालात में सेंट्रो कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने पाया कि कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार की पिछली सीट पर एक लाश जली हालत में मिली। लाश इस कदर जल गई थी कि मौके पर पहुंची पुलिस को यह नहीं पता चल रहा था कि मृतक महिला है या पुरुष। देर शाम शव की शिनाख्त पीतमपुरा निवासी देवेंद्र सिंह (55) के रूप में हुई। पिछली सीट पर लाश मिलने के कारण पुलिस हत्या, आत्महत्या या हादसा सहित तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। पीतमपुरा के जीडी-ब्लाक में किराये के मकान में देवेंद्र सिंह (55) सपरिवार रहते थे। उनका भलस्वा में टीन का व्यवसाय था। बृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे वह रानी बाग में रहने वाले रिश्तेदार के यहां से एलपीजी सिलेंडर सेंट्रो में रखकर घर के लिए चले थे। पीतमपुरा के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज के समीप कच्चे रास्ते पर कार में आग लग गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस व अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचने से पहले कार जल चुकी थी। फायर कर्मियों को कार की पिछली सीट पर शव बुरी तरह जली हालत में मिला। जलने के कारण उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा था। बाद में उनके बेटे अमन शव की शिनाख्त पिता देवेंद्र सिंह के रूप में की। मौके पर पहुंची फोरेंसिक विशेषज्ञ व क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी है। पुलिस हत्या, आत्महत्या या हादसा को ध्यान में जांच कर रही है। देवेंद्र के जीजा राजेंद्र ने बताया कि वह उनके यहां से गैस सिलेंडर लेकर घर के लिए निकले थे। काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंचे तो उनके घर से फोन आया था। बाद में पुलिस द्वारा सूचना देने पर पत्नी वे बेटे ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। इस बारे में उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त एनएस बुंदेला ने कहा कि यह हादसा है या हत्या, यह कहना जल्दबाजी होगी। मामले की जांच की जा रही है। ANIL ATTRI Delhi

No comments:

Post a Comment