Friday, March 19, 2010





एंकर--- अशोक विहार में मंदिर चोरो के खास निशाने पर है..आज फिर एक मंदिर से मूर्ति चोरी हुयी है...अशोक विहार सत्यवती कोलोनी में श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर से पदमावती माता की 50 साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गयी...मूर्ति पर सोने हीरे के जेवर थे..जिनकी कीमत आठ से दस लाख रुपये बताई जा रही है...
वी-ओ-१
अशोक विहार फेस 3 एक इस मंदिर में माता के भजन चल रहे है और इसे मंदिर से सट्टे श्री महावीर दिगम्बर मंदिर में पुलिस की क्राईम टीम जाँच में जुटी है....इस मंदिर से माता पदमावती की 50 साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गयी...इस चोरी का पता उस समय लगा जब कुछ श्रदालु देर शाम मंदिर में आये तो उन्हें मंदिर के मुख्य द्वार बंद मिले...पुजारियों को आवाज लगाने के बाद जब वे अन्दर घुसे तो देखा के उनके मंदिर से पदमावती माता की मूर्ति गायब थी...50 साल पूरी इस मूर्ति की कीमत क्या होगी इसका तो अंदाजा नहीं लेकिन मूर्ति पर करीब आठ से 10 लाख रुपये के गहने थे...मूर्ति के मान्यता इतनी थी की इसके दर्शन करने दूर दूर से लोग आते थे....इस चोरी से भक्तो में खासी नाराजगी है...

बाईट---राय चाँद जैन ( मंदिर प्रधान )
( मूर्ति की कीमत तो कुछ नहीं बता सकते हमारे लिए अनमोल है.. लेकिन माता की मूर्ति पर सोने हीरे मोती और पन्ने लगे थे..तीन चांदी बड़े बड़े छत्र थे..इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये के लगभग है...)
वी-ओ-२
इस मंदिर में ही यह तीसरी चोरी बताई जा रही है...अशोक विहार के मंदिर चोरों के खास निशाने पर है....यहाँ करीब ढेढ़ दर्जन बड़े मंदिर है जिनमें करीब सभी में चोरियों हो चुकी है....अभीतक एक भी मामले में पुलिस किसी चोर को पकड़ नहीं पायी है...दिगम्बर मंदिर में चोर मंदिर के पीछे बनी डिस्पेंसरी के दरवाजे से अन्दर घुसे थे..मंदिर के कपट दोपहर 12 बजे बंद हो जाते है..चोरी का पता देर शाम उस समय लगा जब श्रदालू मंदिर आये...पुलिस को मंदिर के दो पुजारियों पर शक है...मंदिर कमिटी के अनुसार ये पुजारी नशे की हालत में है..और किसी भी सवाल का जबाब संतोषजनक नहीं दे पा रहे है...भारत नगर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जाँच कर रही है...
ANIL ATTRI

No comments:

Post a Comment