Saturday, March 6, 2010

DELHI JAL BOARD...राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौत के गड्ढे ने 4 मासूमों की जान ले ली।

Story- राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौत के गड्ढे ने 4 मासूमों की जान ले ली। इस बार ये गड्ढा खोदा था दिल्ली जलबोर्ड ने। वहां से गुजरी एक पाइप लाइन में लीकेज की वजह से गड्ढे में पानी भर गया था। खेलते खेलते एक ही परिवार के चार बच्चे उस गड्ढे में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। उत्तरी दिल्ली के गोपालपुर इलाके में हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इलाके में दिल्ली जल बोर्ड ने पार्क में 14 से 15 फुट गहरा गड्ढा खोद रखा था। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है जब 9 से 11 साल के बीच के चार बच्चे अतुल, विकास, नरेंद्र और नीतेश पार्क में खेलने गए। गड्ढे में काफी मात्रा में पानी भी था। ऐसे में न जाने कब ये चारों खेलते-खेलते गड्ढे में गिर गए। लोगों को जब इस बारे में पता चला तो आनन-फानन में सभी बच्चों को गड्ढे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। चार मासूमों की मौत से गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और करनाल बाइपास रूट जाम कर दिया। इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी प्रशासन का कोई नुमाइंदा कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचा। और न ही पहुंचा दिल्ली जल बोर्ड का कोई अधिकारी। आज भी सुबह से लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर है ..लोग रहरह कर रोड जाम कर रहे है और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है इनका गुस्सा जल बोर्ड के खिलाफ है ... गावं के लोगों ने औतार रिंग रोड को भी जाम किया ..मुखर्जी नगर स्थित जल बोर्ड पर भी हंगामा किया ...........इलाके के एम् एल ए Surendar पाल बिट्टू भी मोके पर पहुचे और कहा की वे एक एक लाख रूपये मृत बच्चों के परिजनों को देगे और मेरी सुबह मुख्यमंत्री जी से भी बात हुई है मै मुख्यमंत्री जी से मिलकर भी आया हूँ और फेसला लिया है की दोषियों के खिलाफ ऐसी सख्त कारवाई होगी की इतिहास बने ................... बाईट - Surendar पाल बिट्टू ( हल्का विधायक - कोग्रेस ) ऐसे में मासूमों की मौत से बौखलाए लोगों के सब्र का बांध टूट गया। सड़कों पर बैठे इन लोगों के साथ इलाके की पार्षद भी थीं। पार्षद के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही ही चार मासूस बच्चों की मौत की वजह बनी। ANIL ATTRI

1 comment: