Sunday, January 17, 2010

दिल्ली: फीडर से करंट लगने से एक की मौत


VIDEO CLICK ON PLAY SIGN.....
दिल्ली: फीडर से करंट लगने से एक की मौत नई दिल्ली। दिल्ली में बिजली कंपनियों की लापरवाही की वजह से एक और शख्स की मौत हो गई। हादसा शालीमार बाग इलाके में एनडीपीएल के एक फीडर बॉक्स की वजह से हुआ। लेकिन इस हादसे के बाद से ही एनडीपीएल का कोई भी नुमाइंदा बोलने को तैयार नहीं है। दिल्ली में बिजली सप्लाई करनेवाली कंपनी एनडीपीएल के इस फीडर बॉक्स को अगर मौत का बक्सा कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बुधवार शाम इस फीडर बॉक्स के करंट से गगन नाम के एक शख्स की मौत हो गई। शाम करीब चार बजे गगन अपने दोस्तों के साथ यहां क्रिकेट खेल रहा था। तभी गेंद इस फीडर बॉक्स में जा घुसी। गगन ने जैसे ही फीडर बॉक्स में हाथ डाला उसके पूरे शरीर में करंट फैल गया। गगन की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के मुताबिक ये फीडर पिछले एक साल से खुला पड़ा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इसे बंद नहीं किया गया। हादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि फीडर पर ताला क्यों नहीं लगाया गया। सुरक्षा से समझौता क्यों किया गया। इतने बड़े हादसे के बावजूद अब भी एनडीपीएल ने एहतियातन क्या कदम उठाए हैं।
ANIL ATTRI

No comments:

Post a Comment