Monday, November 23, 2009

नई समीक्षा की शुरूआत इंग्लैड और अमेरीका से हुई । नई समीक्षा ने आलोचना के केन्द्र से कलाकार

हिन्दी के लिए कुछ न कुछ लिखते रहिये......
नई समीक्षा की शुरूआत इंग्लैड और अमेरीका से हुई । नई समीक्षा ने आलोचना के केन्द्र से कलाकार को अपदस्थ कर कलाकृति को समीक्षा का केन्द्र बनाया । इन्होंने रचना को एक अखंड इकाई माना और उसके वस्तु और रूप के अलग अलग अध्ययन का विरोध किया। कलाकृति में भाषा के महत्व को स्वीकार किया । सर्जक का एक कुशल आलोचक होना अनिवार्य माना । इन्होंने शुद्ध कविता पर बल दिया । इन्होंने ऐतिहासिक समीक्षात्मक दृष्टीकोण का विरोघ किया ।
अनिल अत्री 09717364000

1 comment:

  1. संक्षेप में अच्छी जानकारी। लेकिन इसमें नयी समीक्षा का समय (वर्ष आदि) भी देना चाहिये था।

    ReplyDelete