Thursday, October 29, 2009

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना एरिया में आज दिन दहाड़े एक व्यवसायी के अपरहण व लूटपाट की कोशिश का मामला सामने आया हें




स्टोरी - बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना एरिया में आज दिन दहाड़े एक व्यवसायी के अपरहण व लूटपाट की कोशिश का मामला सामने आया हें .. दरसल गोरव अग्रवाल नाम का व्यवसायी अपनी बी एम् डब्लू चार में ड्राइवर के साथ जा रहा था तभी ट्रफिक पुलिस की वर्दी में एक शख्श ने गाडी रूकवाई और तभी चार नकाबपोश बदमाशो ने गाडी को खोलवाने की कोशिश की ना खोलने पर रिवाल्वर की पटो शीशे तोड़ने की कोशिश की तभी आगे पीछे गाडियां रूक गई जाम लग गया .. लेकिन अपनी गाडी के शीशे गोरव ने नही खोले ... ड्राइवर के भी शिर में चोट मारी .. पर पब्लिक आते देख ये शख्श भाग खड़े हुए .. और गोरव व्यवसायी की जान बच गई .. लेकिन इतने लोगों के होने पर भी ये लोग रिवाल्वरों की सहायता से बच निकले .. और पुलिस के सारे दावों पर प्रश्न चिह्न लगा दिया ....वी ओ १ . ये बी एम् डब्लू गाडी हें गोरव अग्रवाल नाम के व्यवसायी की जो प्रितम्पूरा स्थित अपने घर से द्वारका के लिए निकला था जहा होटल डिवाइन इनका बन रहा हें ... ये जाने माने जगत बासमती चावल के मालिक भी हें .. जेसे ही ये प्रीतमपुरा के अपने घर से निकलकर बाहरी जिला डी सी पी ऑफिस के पास पहुचे तभी ट्रफिक पुलिस की वर्दी में एक शख्श ने गाडी रूकवाई और तभी चार नकाबपोश बदमाशो ने गाडी को खोलवाने की कोशिश की ना खोलने पर रिवाल्वर की पटो शीशे तोड़ने की कोशिश की तभी आगे पीछे गाडियां रूक गई जाम लग गया .. लेकिन अपनी गाडी के शीशे गोरव ने नही खोले ... ड्राइवर के भी शिर में चोट मारी .. पर पब्लिक आते देख ये शख्श भाग खड़े हुए .. और गोरव व्यवसायी की जान बच गई .. लेकिन इतने लोगों के होने पर भी ये लोग रिवाल्वरों की सहायता से बच निकले .. बाईट - नरेदर ड्राइवर baite Text - ( हमारी गाडी एक पुलिस की वर्दी में एक शख्श ने गाडी रूकवाई और तभी चार नकाबपोश बदमाशो ने गाडी को खोलवाने की कोशिश की ना खोलने पर रिवाल्वर की पटो शीशे तोड़ने की कोशिश की तभी आगे पीछे गाडियां रूक गई जाम लग गया.. ) वी ओ .. २ घटना डी सी पी ऑफिस से मात्र पाच सो मीटर की दूरी पर .. इस गाडी पर हमला वो भी रीवाल्वारों से .. ये देखिये गोली का खोखल साफ नजर आ रहा हें .. लें ये गोली का खोल भी पुलिस को नजर नही आया .. तभी तो पुलिस अभी तक ये भी नही साफ कर पाई हें की आखिर मामला क्या हें ... पुलिस ने तो मारपीट का मामला दर्ज कर लिया .. लेकिन लूटपाट की कोशिश जानलेवा हमला .. किडनेपिंग की कोशिश का मामला अभी तक पुलिस ने नही बनाया हें ... पुलिस यही कह रही हें की हम जाच कर रहे हें .. बार बार ट्रेफिक पुलिस के एक वर्दी वाले द्वारा गाडी रूकवाने के सवाल पर डी सी पी साहब बार बार यही कहते रहे की जाच पराइमरी स्टेज पर हें हम कुछ नही कह सकते .. ड्राइवर तो कह रहा पर वो जाच का विषय हें .... बाईट - अतुल कटियार डी सी पी बाहरी दिल्ली baite text (पेपर चेक कराने के बहाने गाडी की डिगी खुलवाई ..मारपीट की ड्राइवर के शिर में चोट हें .. केश प्राइमरी स्टेज पर हें अभी हम कुछ नही कह सकते ... मामला ३४१, ३२३ का दर्ज कर लिया हें ... ट्राफिक पुलिस कर्मी वाली बात का तो वेरिफिकेशन करना होगा .._) वी ओ ३ .. इस दिन दहाड़े हुई वारदात ने दिल्ली पुलिस की पोल खोल कर रख दी .. की लोग कितने सेफ हें देश की रास्ट्रीय राजधानी में ... पुलिस अपने वही रटे रटाये जवाब दे रही हें की जाच करेगे .. थोडी देर और हो जाती तो शायद आज ये लोग इस व्यवसायी की जान भी ले सकते थे .... लेकिन अभी तक की जाच में कुछ भी सामने नही आया हें इतने घंटे बीत जाने के बाद भी पुलसिया जाच वही की वही

No comments:

Post a Comment