Thursday, October 29, 2009

देश की राजधानी दिल्ली में चेन स्नेचिंग , झपटमारी व लूट की वारदाते आम बात हो चुकी हें ..

स्टोरी - देश की राजधानी दिल्ली में चेन स्नेचिंग , झपटमारी व लूट की वारदाते आम बात हो चुकी हें .. यदि हम अकेले यात्रा करते हें तो हमारा सुरक्षित निकलना सुरक्षित बच घर पहुचना एक बडी जंग जितने के बराबर हें ....
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया हें जो इसी इलाके के वजीरपुर के रहने वाले हें इनके नाम हरीश उर्फ दादा गुलशन अरोडा .... ये लड़के पल्सर बाइक पर सवार होकर राहगीरों को लूटते थे .. जो भी अकेला मिलता उसके सुनसान रोड पर पहुचते ही ये लोग चाको की नोक पर उनका सारा सामान मोबाइल , कैश व उसकी बाइक छीन लेते थे .. इन्ही लोगो ने ने छे अक्तूबर को भी मॉडल टाऊन इलाके में राजेश खन्ना नाम के एक बैंक मनेजर को लूटा था ... मनेजर से इन लोगो ने चाकू की नोक पर क्रैडिट कार्ड . पन्द्रह हजार कैश . और गोल्ड की चेन व अंगूठी छीन ली ... और अपनी पल्सर से फरार हो गये .... इन्होने अपनी बाइक की नबर प्लेट पर मड ( कीचड़ ) लगा रखा था इसी कारण इनकी बाइक के नम्बर भी नही पडे जा सके ... एस एच ओ मॉडल टाऊन ने मामला दर्ज कर तफ्शीश शुरू की ... एक गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने इन लोगों से पूछ ताछ की तो सारा मामला सामने आ गया .. इनसे गोल्ड चेन , बाइक , चुराए गये मोबाइल फोन बरामद किये गये हें .. ये लोग रोहणी व अशोक विहार थाना इलाके में भी कई वारदातों को एन्जाम दे चुके हें ... अभी इनका एक साथी फरार हें जिसकी तलास जारी हें और उससे भी कई खुलाशे होने की संभावना हें ...
बाईट एन एस बुन्देला (डी सी पी उत्तरी पश्चिमी दिल्ली ) बाईट text - ( बाईट टेक्स्ट - ( छे अक्तूबर को एक रोबरी की वारदात हुई थी .मोडल टाऊन इलाके में .. राजेश खन्ना नाम के एक बैंक मनेजर से इन लोगो ने चाकू की नोक पर क्रैडिट कार्ड . पन्द्रह हजार कैश . और गोल्ड की चेन व अंगूठी छीन ली ... और अपनी पल्सर से फरार हो गये .... इन्होने अपनी बाइक की नबर प्लेट पर मड ( कीचड़ ) लगा रखा था इसी कारण इनकी बाइक के नम्बर भी नही पडे जा सके ... एस एच ओ मॉडल टाऊन ने मामला दर्ज कर तफ्शीश शुरू की ... एक गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने इन लोगों से पूछ ताछ की तो सारा मामला सामने आ गया .. इनसे गोल्ड चेन , बाइक , चुराए गये मोबाइल फोन बरामद किये गये हें .. ये लोग रोहणी व अशोक विहार थाना इलाके में भी कई वारदातों को एन्जाम दे चुके हें ... अभी इनका एक साथी फरार हें जिसकी तलास जारी हें और उससे भी कई खुलाशे होने की संभावना हें ... )
वी ओ फाइनल- अब पुलिस ने इन दो लोगों को पकड़ चार पाच मामले सुलझा लिए जो सागर में बूद के समान हें ... सेकडों और ऐसे ही गिरोह दिल्ली में सक्रिय हें उन सभी को काबू करना पुलिस की जिम्मेदारी हें .......
Anil Attri Balak Hissar

No comments:

Post a Comment