Wednesday, September 9, 2009

आख़िर ये बच्चे अपराध क्यों करते हें ??


उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित बाल सुधार गृह से 36 बच्चे भागने मामला सामने आया हें ... इस सुधार गृह से बच्चे भागने का ये नया मामला नही हें .... पिछले दिनों भी तिन ऐसी घटनाए हो चुकी हें ... बच्चे गार्ड्स की पिटाई करके भागे हें ... अभी तक बच्चों का कोई सुराग नही .......... फिलहाल मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हें ............यही हें उत्तरी पश्चिमी दिल्ली का बाल सुधार गृह यहा पहरा होता हें प्राइवेट स्ककुरिटी गार्ड्स का .. यहा दिल्ली पुलिस का पहरा नही. हें. . यहा के प्रशाशन की लापरवाही के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हें ..... इस साल की भी ये तीसरी घटना हें की जब इससे एक साथ कई बच्चे फरार हो गये ... आज सुबह भी जब बच्चों की गिनती हुई तो पता चला की छत्तीस बच्चे फरार हें ..... इन बच्चो ने पहले तिन गार्ड्स की पिटाई की उसके बाद फरार हो गए .... तीनो गार्ड्स को हॉस्पिटल ले जाया गया .......
अधिकारी ये तो मान रहे हें की यहा ये कोई नई बात नही हें इससे पहले भी कई बार बच्चे फरार हुए हें ये महोदय कह रहे हें की आज ये लोग इस बात पर विचार करेगे की ये घटनाए क्यों होती हें ... सवाल ये उठता हें की इससे पहले ये कोशिश क्यों नही की गई .... कोई एसा प्रावधान क्यों नही किया गया की ऐसी घटनाए ना हो ... क्या ये लोग और बच्चे भागने का इन्तजार कर रहे हें ..इस बात पर अधिकारी भड़क जरुर जाते हें ....
अब yahaa प्रशाशन पर सवाल उठने शुरू हो गए हें की यहा ऐसी घटनाए क्यों नही रूक पा रही हें ये कही पिछली दिलाई का रिजल्ट तो नही ??? पुलिस मेहनत करके इन अपराधी बच्चों को पकड़कर यहा सुधार घर लेकर आती हें पर ये लोग यहा से भगा देते हें ..........

No comments:

Post a Comment