Friday, August 21, 2009

त्योहारों पर नकली डेयरी उत्पाद का कारोबार

त्योहारों पर नकली डेयरी उत्पाद का कारोबार का एक और मामला.....भारी मात्र में नकली घी बरामद...दो गिरफ्तार और मालिक फरार.....
बाहरी जिला पुलिस ने शाहबाद इलाके से भारी मात्र में नकली घी बरामद किया है...पुलिस को यह कामयाबी उस समय मिली जब स्थानीय पुलिस टेनेन्ट व सर्वेंट वेरिफिकेशन के लिए शाहबाद इलाके में अपनी अभियान पर थी...प्रलहाद पुर इलाके में एक गोदाम में कुछ लोगों को संधिग्ध हालत में देखा...और पूछताछ व जाँच में इस का खुलाशा हुआ....पुलिस ने इनके कब्जे से 60 टिन नकली घी जिनपर देश के नामे ब्रांड के लेबल लगे थे, बरामद किये है...पुलिस को दोदाम में 500 खली टिन भी मिले...पुलिस ने इस मामले में बेगम पुर इलाके के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है......ये दोनों कर्चारी थे....पुलिस के मुताबिक इस कारोबार को पवन कुमार गर्ग और सुभाष नाम के व्यक्ति चलते थे...दोनी दिल्ली के अशोक विहार के रहने वाले है और पहले भी इन पर प्रीवंशन और फ़ूड ....के मामले दर्ज है...
पुलिस को छपे में पच्किंग मशीने हजारों कि तादाद में घी के नामी ब्रांड्स के जाली लेबल भी बरामद किये है....पुलिस के अनुसार इस घी का प्रयोग घरों में कम व्यावसायिक रूप से ज्यादा होता था..यह ज्यादातर होटलों में सप्लाई होता था.....
पुलिस को यह कामयाबी एक रूटीन कि कारवाही के दौरान लगी है..लेकिन अब जबकि त्योहारों का चल रहा है तो इस तरह का कोरोबार दिल्ली और देश में बड़े पैमाने पर होता है...लेकिन राजधानी के बाहरी इलाको में भी यह खूब फल फूल रहा है इस इसका कारन है कि दिल्ली सरकार को फ़ूड अडल्त्रसन विभाग सोया बैठा है....और नकली घी, खोया..और नकली धुध के काले कारोबारी लोगों कि जानमाल से खुला खिलवाड़ कर चांदी काट रहे है....
ANIL ATTRI

No comments:

Post a Comment