Friday, August 21, 2009

ऐसी भी होती हें माएँ

दिल्ली के संजय गाँधी अस्पताल से एक महिला नवजात बच्ची को जन्म देकर तुंरत फरार हो गयी---अस्पताल के रिकॉर्ड के आधार पर जाँच की तो महिला का पता भी अधुरा और गलत निकला---अस्पताल प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है--- बच्ची अस्पताल में है और स्वस्थ है---माँ तेरी ममता और महानता के किस्से तो देश और दुनिया भर में मशहूर है--पर तुने ये क्या किया---मुझे जन्म देते ही इस अस्पताल में छोड़ गयी---ये तुने मुझे लड़की होने की सजा दी है या में अनचाही मुराद हूँ,,,,यदि ये बच्ची कुछ बोल पति तो शायद यही सवाल अपनी उस कलयुगी माँ से पूछती जो इसे अस्पताल में जन्म देते ही छोड़कर फरार हो गयी---लेकिन ये बच्ची तो अनजान इस बात से की इसके साथ क्या हुआ है....ये तो इस नर्स की गोधी में ही मुस्करा रही है----और शायद इसे ही अपनी माँ मान रही है----इस बच्ची ने ४ अगस्त को जन्म लिया..और उसी दिन इसकी माँ इसे छोड़कर फरार हो गयी----
बच्ची कुछ कमजोर थी..संजय गाँधी अस्पताल में डॉक्टरों की इलाज के बाद अब यह बिलकुल स्वस्थ है----पिछले १५ दिनों से अस्पताल के डॉक्टरों और नर्स ने इसकी देखभाल की तो उनको भी इससे लगाव हो गया...अस्पताल प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस से की है---कुछ दिन और इसको अस्पताल में रखने के बाद इसे पुलिस को सोप दिया जायेगा---अ़ब पुलिस की चिंता और चौनोती इसे अनाथालय भेजने के साथ साथ उस महिला का पता लगाने की भी है----अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार महिला का नाम मीरा है और वह रोहिणी सेक्टर २० रिठाला की रहने वाली है.....अ़ब यह नाम भी असली है या नहीं यह तो महिला के मालूम होने पर ही पता चल पायेगा.....

No comments:

Post a Comment