Thursday, August 20, 2009

दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार चौहान आज देशी डॉक्टर बन गये....यानि नीम हकीम .....

दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार चौहान आज देशी डॉक्टर बन गये....यानि नीम हकीम .....उन्होंने संजय गाँधी अस्पताल में एक काफी दिनों से बीमार एक मरीज को पीलिये का ऐसा इलाज़ बताया की कितना भी बीमार व्यक्ति हो केवल तीन दिन में बिलकुल ठीक....जंगली पत्ते और नारियल मिलकर बनी इस देशी दवा का दावा ऐसा की मरीज केवल तीन दिन में तीन खुराक में ठीक--- बकोल मंत्री जी के उन्हें यह नुस्खा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने जब बताया था जब वे खुद पीलिये से पीड़ित थे....तब से वे जब भी कोइ पीलिये का मरीज मिलाता है तो उन्हें इस दवा के बारे में जरूर बताते है....राजकुमार चौहान स्व. राजीव गाँधी जी के जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरण करने गयी थे...साथ इस उन्होंने कहा की संजय गाँधी अस्पताल की क्षमता 100 बिस्तरों से बढाकर 500 बिस्तरों की की जायेगी....

....अरंड नाम के जंगली पोधे के के पत्ते के साथ नारियल की गिरी को घिसकर उसे मिक्सी में पीसकर उसका दूध बनाकर सूखे पत्ते के साथ पी लो---केवल तीन दिन में तीन खुराक लेते ही ठीक ....में दावा करता हूँ चोथी खुराक और चोथा दिन नहीं लगेगा....) जी सुना आपने ...मंत्री है लोक निर्माण विभाग के, लेकिन जानकारी हैल्थ की है.... , मंगोल पूरी के संजय गाँधी अस्पताल में दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राजकुमार चौहान पीलिये के एक मरीज के बारें में यह सुना की उसे अस्पताल से कोइ फायदा नहीं हो रहा है तो उनके अन्दर छुपा देशी डॉक्टर खुद को रोक नहीं सका और अपना पूरा ज्ञान इस मरीज पर उडेल दिया.....और बन गये नीम हकीम .......उनका यह नुस्खा व दावे सुन अस्पताल के डॉक्टर भी दंग रह गये....मंत्री जी के दावे और दावा में यह दम है तो इसका कारन भी बकोल मंत्री जी के यह है की उन्होंने यह नुस्खा खुद पर आजमाया था---वह भी मुख्यमंत्री जी के कहने पर....हर काम की पीछे मुख्यमंत्री को श्रेय देने वाले मंत्री जी से जब sahara samay ने यह पूछा की उनके पास यह देशी ज्ञान कहाँ से आया तो उन्होंने इसका भी श्रेय मुख्यमंती को दे डाला....साथ ही यह भी कहा की मुख्यमंत्री के आदेश पर ही में इसका प्रचार कर रहा हूँ...जब भी मुझे कोइ पीलिये का मरीज मिलता है तो उसे यह नुस्खा जरूर बताता हूँ....
बाईट----राजकुमार चौहान (मंत्री दिल्ली सरकार )
टेक्स्ट बाईट....अरंड नाम के जंगली पोधे के के पत्ते के साथ नारियल की गिरी को घिसकर उसे मिक्सी में पीसकर उसका दूध बनाकर सूखे पत्ते के साथ पी लो---केवल तीन दिन में तीन खुराक लेते ही ठीक ....में दावा करता हूँ चोथी खुराक और चोथा दिन नहीं लगेगा.... एक आर में खुद बीमार पड़ा था तो मुख्यमंत्री जी ने मुझे यह दवा बताई थी...)
मंत्री जी का मानना है की कुछ बिमारियों में इस तरह की देशी दवाइयां ज्यादा कारगर साबित होती है....बहरहाल मंत्री जी की सलाह सुन मरीजों को क्या लाभ होगा यह तो बात की बात है लेकिन ऊनकी यह सलाह और सनेह उन्हें सियासत में फायदा जरूर दिला सकती है.....अब इसे सियासत नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे की पूर्व प्रधान मंत्री स्व राजीव गाँधी का जन्मदिन तो कल है लेकिन उनके जन्मदिन पर अस्पताल में मरीजों को फल आज बाटें जा रहे है.....जाहिर कल उन्हें कई और मंचों पर अपना चेहरा चमकाना है तो यह रस्म अदाईगी भी आज ही कर लें तो ज्यादा अच्छा.... और रही सही कसर उन्होंने भीड़ देखकर यह कहकर पूरी कर दी की इस अस्पताल को अ़ब और बाधा किया जायेगा...इसकी क्षमता २०० से बढाकर ५०० बिस्तरों की की जायेगी....
बाईट...राजकुमार चौहान (मंत्री दिल्ली सरकार )
(इस अस्पताल में आसपास से भरी संख्या में जेब लोग इलाज के लिए आते है....इतनी भीड़ देखकर ही यह तय किया गया है की इस अस्पताल की क्षमता बढाकर 500 बिस्तरों की करने जा रहे है...)
वी-ओ-३
कहतें है नीम हकीम खतरा-ए-जान....लेकिन मंत्री जी का दावा देखकर तो लगता ही नहीं की ऐसी दवाओं से किसी का दम निकल सकता है....दिल्ली सरकार बेशक नचुरोपैथी पर ज्यादा ध्यान ने देती हो लेकिन राजकुमार चौहान का कहाँ है की उन्हें भी जब पीलिया हुआ था तो मुख्यमंत्री जी ने यह दवा बताकर उनका इलाक्ज़ किया था....और अ़ब जब भी मोका मिलाता है लोगों को इसके बारें में जरूर बताते है...मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से उन्हें यह नुस्खा मिला लेकिन मैडम को भी ऐसे देशी नुस्खों की जानकारी है यह भी कम चोकने वाली बात नहीं है---
Anil Attri Sahara News Bureo
9717364000

No comments:

Post a Comment