Monday, June 12, 2017

रोहिणी का धाकड़ बुजुर्ग

रोहिणी का धाकड़ बुजुर्ग
बुजुर्ग दम्पत्ति के घर मे गैस कनेक्शन चैक करने के बहाने घुसे  लूटेरे । बुजुर्ग ने लूटरे के हाथ मे गन के बाजूद भी कर दिया पस्त । जब लूटरे पकड़े और हेलमेट उतारा तो सभी ढंग थे क्योकि लुटेरा खुद बुजुर्ग का नाती निकला । रोहिणी इलाके में बुजुर्ग दंपति को उनके नाती ने ही घायल कर लूटपाट करने की कोशिश की। हालांकि बुजुर्ग ने साहस दिखाते हुए आरोपी को धक्का देकर शोर मचा दिया। पड़ोसियों की सहायता से आरोपी को एक साथी के साथ पकड़ लिया। नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 90 वर्षीय राम लाल अपनी पत्नी शकुंतला के साथ रोहिणी सेक्टर सात के एच ब्लाक में रहते हैं। उनकी दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी परिवार के साथ लक्ष्मी नगर इलाके में रहती है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहिणी सेक्टर सात के घर में दो हथियार बंद लुटेरे घुसे हैं। पुलिस ने उनके पास से प्लास्टिक की पिस्टल भी बरामद किया है। दोनों की पहचान रजत (21) व ऋषभ (23) के रुप में हुई। पूछताछ में मालूम हुआ कि दोपहर में रसोई गैस सिलेंडर की जांच करने के बहाने एक युवक घर के अंदर आया। युवक और बुजुर्ग रसोई घर में गए। इस दौरान शकुंतला के चीखने की आवाज सुनाई दी। बुजुर्ग वहां पहुंचे तो देखा कि हेलमेट पहने एक युवक उनकी गला दबा रखा है और उसके पास पिस्टल भी है। लेकिन रामलाल ने साहस दिखाया और युवक को जोर का धक्का दे दिया। इसके बाद वह शोर मचाने लगे। इसके बाद लोगों ने उन्होंने दोनों को दबोच लिया। लोगों ने जब युवक का हेल्मेट उतारा तो बुजुर्ग दंपति उसे देखकर हैरान रह गए। वह युवक उनकी बड़ी बेटी का बेटा रजत निकला। पुलिस ने जब उसके पास बरामद पिस्टल की जांच की तो वह प्लास्टिक का था।
अनिल अत्तरी दिल्ली।

No comments:

Post a Comment