Tuesday, September 16, 2014

E-रिक्सा चालको की याचिकाकर्ता से याचना ..................

E-रिक्सा चालको की याचिकाकर्ता से याचना ..................
एंकर - राजधानी दिल्ली में E-रिक्सा को नियमित करने के लिए मसौदा तैयार हो गया है और अगले दस दिन में अधिसूचना जारी होने की सम्भावना .. अब अगले दस दिन में E-रिक्सा फिर से शुरू होने की आशाये बढ़ी .. E-रिक्सा चालको  में ख़ुशी की लहर जरुर पर नहीं हो पा रहा है विश्वास .. जिनके E रिक्सा घर खड़े उन लोगो ने अब राहत की साँस ली ..E-रिक्सा का कहना का सभी कानून सरकार एक बार में ही बना ले ताकि बार बार इनके रिक्सा बंद न हो और हम सब कानून मानने की तैयार ... साथ ही E-रिक्सा के खिलाफ याचिकार्ता से भी E-रिक्सा चालको ने हाथ जोडकर प्रार्थना की है की वो सरकार से मिलकर अपनी आपत्तिया दूर करवा ले और उपरी अदालत या किसी दूसरी पिटीशन के जरिए इनकी रिक्सा बंद न करवाए क्योकि इससे हजारो गरीबो का चुल्हा बुझ जाता है ...............
वी ओ 1
दिल्ली में E-रिक्सा कोर्ट के आदेश के बाद बंद है .. हजारो गरीब ऐसे है जिन्होंने लोंन  लेकर तो किसी ने ब्याज पर पैसे लेकर E-रिक्सा खरीदी और उससे अपना परिवार पालना शुरू किया .. लेकिन E-रिक्सा से कई हादसे हुए .. मनमाने ढंग से E-रिक्सा सड़को पर चलने लगे .. नाबालिग बच्चे E-रिक्सा चलाने लगे .. ये साइकिल होने के कारण सड़को पर कोई चालान नहीं ..कोई नियम का पालन नहीं .. एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने E-रिक्सा पर बैन लगाते हुए कहा की सरकार कोई नियमावली बनाये इन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के अंदर शामिल करे तभी चलाए तब तक E-रिक्सा पर पर पूरी तरह बैन लगा दिया .. इससे हजारो लोग बेरोजगार हो गये ... और तभी से सरकार कोर्ट में जल्दी ही E-रिक्सा के लिए मोटर व्हीकल एक्ट लाने की बात कह चुकी है और अब अगले दस दिन में ये सरकार एक नियमावली बनाकर अधिसुचना लाएगी जिसके जरिए ये E-रिक्सा फिर से चल सकेगे .. इस बार से E-रिक्सा चालक काफी खुश है की अगले दस दिन में इनके E-रिक्सा चलने की संभावनाए काफी बढ़ गई है ..पर इन लोगो का कहना है की E-रिक्सा चलने पर ही इन्हें पूरा विशावस होगा क्योकि आश्वासन पहले भी मिल चुके है ये पोलिटिकल आश्वासन पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर रहे है .. 
बाईट - E-रिक्सा चालक
बाईट - E-रिक्सा चालक
वी ओ 2
अब E-रिक्सा चालको का कहना है की सरकार नियम भी एक साथ बनाये बार बार इनके E-रिक्सा बंद न हो जितने नियम बनाने है वे सब अभी एक साथ बना ले ये लोग सब नियम मानने को तैयार है पर बार बार इनके E-रिक्सा बंद न हो ... साथ ही E-रिक्सा के खिलाफ याचिकाकर्ता से भी E-रिक्सा चालको ने याचना की है की वो अपनी आपत्तिया भी सरकार से मिलकर इस नियमावली में शामिल कर ले और बाद में कोई दूसरी याचिका या उपरी अदलात में न जाए ताकि हम गरीबो के E-रिक्सा चलते रहे ....
बाईट - E-रिक्सा चालक
बाईट - E-रिक्सा चालक
वी ओ 3
अब E-रिक्सा चालको में एक आश जरुर जगी है वो पूरी होगी या याचिकाकर्ता किसी उपरी अदलात में जाएगा या यही अलाद्त अनुमति देगी या नहीं देगी ये आने वाला वक्त तय  करेगा .........

अनिल अत्री दिल्ली .............





No comments:

Post a Comment