Thursday, September 25, 2014

देश की पहली किसान मण्डी का शिलान्यास ..छे महीने के भीतर होगा उद्घाटन ..किसान सीधे बेचेगे अपनी फसल ..

1 देश की पहली किसान मण्डी का शिलान्यास ..छे महीने के भीतर होगा उद्घाटन ..किसान सीधे बेचेगे अपनी फसल ..
आजादपुर मण्डी का भी होगा और विकास आजादपुर मण्डी को पैसे की कमी नहीं आने दी जायेगी वो अपने तरीके से चलेगी ये नइ अपने तरीके से ---केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह
अनिल अत्री
किसान अब अपना उत्पाद सीधे उपभोक्ता को बेच सकेगा --इस योजना पर भारत सरकार  तेज़ी से काम कर रही है --आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री ने देश की पहली किसान मंडी का शिलान्याश किया --दिल्ली की यह किसान मंडी के आने से किसान और उपभोकताओं के बीच की कड़ी यानी बिचौलियों का दखल लगभग ख़त्म  जाएगा। सरकार का दावा है की इससे किसानो को उसकी फसल की ज्यादा कीमत मिलेगी और महंगाई पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी --

2 दिल्ली में फल और सब्जियों को एपीएमसी एक्ट से बहार कर सरकार ने साफ़ कर दिया की वह किसानो और उपभोक्ताओं को यह आज़ादी दे देगी की वे कहीं भी अपना माल बेच सकते है और खरीद सकते है --आज सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली के अलीपुर में देश की पहली किसान मंडी का उद्घाटन किया --केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा की  करीब 6 महीने में यह मंडी काम करना  शुरू कर देगी --देश का किसान समूह के जरिये अपनी फसल सीधे यहाँ बेच सकता है --कृषि मंत्री ने एक ट्रक को हरी झड़ी दिखकर रवाना भी किया -

3 दिल्ली में इस तरह किसान मंडी का पहला प्रयोग दिल्ली के Alipur  इलाके में हो रहा है --इसका फायदा उत्तरी भारत के किसानो को ही नहीं दिल्ली की जनता को भी होगा --नरेला इलाके में ही सबसे ज्यादा गाव और किसान है --जी टी करनाल रोड होने के चलते किसानो की पहुंच भी यहाँ आसानी से हो सकेगी --दावा है की इस किसान मंडी के पूरी तरह संचलन के बाद दिल्ली और एनसीआर के उपभोकताओं को सस्ती सब्जियां मिलेगी --

4  इस मौके पर भाजपा के एरिया  सांसद उदितराज विधायक नीलदमन खत्री ने सभी का धन्यवाद किया ...जाहिर है इस मंडी का मुकबला दिल्ली में स्थित एशिया के सबसे बड़ी मंडी आज़ाद पर सब्जी मंडी से होगा --दोनों मंडियों में काम का तरीका बिलकुल अलग है --ऐसे में देखना दिल्चप्स होगा ही इस मंडी की शुरुआत से किसान को कितना फायदा होगा और उपभोकताओं को कितना ---

No comments:

Post a Comment