Sunday, September 21, 2014

ये शव है दो वफादार कुत्तो के ... इन्होने रात को चोरो को भगाकर वफादारी क्या निभाई की चोरो के ग्रुप ने सुबह गली में आकर इन दोनों कुत्तो को ही पत्थरों से कुचलकर मार डाला

नार्थ-वेस्ट दिल्ली के भलस्वा थाना इलाके में  हुआ डबल  मर्डर .. गली में सबके सामने दिन दहाड़े पत्थरों से कुचलकर की हत्या ..लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR .. क्योकि मर्डर इंसानो का नहीं बेजुबान जानवर कुत्तो का था ..लोगो का पुलिस के खिलाफ गुस्सा की मर्डर तो मर्डर ही है फिर भी कोई कारवाई क्यों नहीं ..पूरी गली व् मोहल्ले का आरोप है मर्डर पास के छे लडको ने किया जो अक्सर करते है चोरिया .. लोगो का आरोप है की रात को चोरी के वक्त कुत्ते भोंकते है और ये लडके चोरी नहीं कर पाए और सुबह आकर इन दोनों कुत्तो को ही पत्थरों से कुचलकर मार डाला ... लोगो ने पुलिस को कोल की कुत्तो का मर्डर सुनकर पुलिस आई नहीं उसके बाद गली के लोग खुद थाणे गये शिकायत दी तो पुलिस का जवाब था की इंसान थोड़े में मरे है कुत्ते मरे है और कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं किया .................
वी ओ 1
ये शव है दो वफादार कुत्तो के ... इन्होने रात को चोरो को भगाकर वफादारी क्या निभाई की चोरो के ग्रुप ने सुबह गली में आकर इन दोनों कुत्तो को ही पत्थरों से कुचलकर मार डाला ..ये आरोप है स्थानीय लोगो का ... मामला है नार्थ वेस्ट दिल्ली के भलस्वा डेरी का .. दरअसल भलस्वा डेरी इलाके में आज सुबह छे लोग इस गली में आये और अचानक दो कुत्तो पर हमला कर दिया और कुत्तो को पत्थरों से कुचलकर मार डाला .. लोग इन दबंगो के सामने मौके पर कुछ नहीं कर पाए सिर्फ पुलिस को कोल करते रहे ..पुलिस आई नहीं .. हत्यारे दोनों कुत्तो की हत्या कर चले गये.. लोग इक्कठे होकर खुद थाणे गए पर पुलिस ने घंटो बैठने के बाद लोगो को भगा दिया और कहा की कुते मरे है इंसान नहीं ...
बाईट - आशा स्थानीय महिला
बाईट -  मिथिलेश स्थानीय महिला

वी ओ 2 अब इन दोनों कुत्तो ने वफादारी की और दोनों को बदले में मौत मिली .. पुलिस ने भी जिम्मेदारी नहीं निभाई है क्या दिल्ली में बेजुबान जानवरों की रक्षा करना क्या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है .. अब यदि ये लोग चोर नहीं भी है एक बार लोगो का आरोप झूठा भी माने तो फिर भी इस तरह बेजुबान का मर्डर करना गैर कानूनी है और उस पर कारवाई न करने से थाना SHO भी कही न कही जिम्मेदार है .अब SHO साहब पर भी कारवाई होना जरुरी है . अब जरूरत है इन बेजुबान जानवरों से जुडी NGO सामने आये और मौत के घाट उत्तरे इन बुजुबान जानवरों को इन्साफ दिलवाए ..

अनिल अत्तरी दिल्ली ......

No comments:

Post a Comment